Playa del Amor मैक्सिको ही नहीं दुनिया के सबसे खूबसूरत बीच में से एक है. कहने को यह एक बीच है लेकिन यह अपने आप में बिल्कुल अलग है. इसे प्यार का बीच (Beach of Love) भी कहते हैं. इस बीच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे खूब पसंद किया जा रहा है.
यह दरअसल एक बड़ा गड्डा है जो कि Marietas द्वीप के बीच में स्थित है. देखने में लगता है कि जैसे किसी ने द्वीप में कोई छेद कर दिया है. Marietas का निर्माण सालों पहले ज्वालामुखी गतिविधियों के कारण हुथा था.
मेक्सिको के पश्चिमी तट पर स्थित इस बीच तक बोट से पहुंचा जा सकता है लेकिन इस तक पहुंचने के लिए एक छोटी पानी की सुरंग में तैर कर जाना पड़ता है.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि यह द्वीप मैक्सिको सरकार द्वारा मिलिट्री प्रैक्टिस के लिए भी इस्तेमाल किया जाता था. कहा जाता है कि बार-बार हुई बमबारी की वजह से गड्ढा बन गया. मैक्सिकन संघीय सरकार ने अपने कब्जे वाले द्वीपों को 2005 में राष्ट्रीय उद्यान के तौर पर नामित कर दिया.
द्वीप की वनस्पतियों और जीवों की रक्षा के लिए यहां के आने वाले टूरिस्टों की संख्या को नियमित किया गया है और कड़े नियम बनाए गए हैं.
यह भी पढ़ें:
फिल्म DON ने पूरे किए 14 साल, डायरेक्टर फरहान अख्तर की पहली पसंद थे ऋतिक रोशन