पीएम मोदी की तस्वीरों ने बढ़ाई इन जगहों की रौनक, लक्षद्वीप-गंगटोक और केदारनाथ के बाद सुर्खियों में द्वारका
प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में गुजरात के द्वारकाधीश मंदिर का दौरा किया. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. आज हम आपको बताएंगे कि कहां-कहां पीएम मोदी गए हैं वो जगहें वायरल हो गई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में गुजरात के द्वारकाधीश मंदिर का दौरा किया. साथ ही द्वारका में गहरे समुद्र में जाकर डूबकी लगाई. अब पीएम की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. जिसे बाद लोगों ने द्वारका नगर के बारे में इंटरनेट पर खोजने भी शुरू कर दिया है. इसके पहले भी पीएम मोदी जहां-जहां गए वहां पर्यटकों की संख्या बढ़ गई है. आइए जानते हैं उस प्लेस के बारे में जहां हमारे देश के पीएम गए और वो जगहें प्रसिद्ध हो गई है.
लक्षद्वीप
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्षद्वीप यात्रा के बाद लक्षद्वीप चर्चा का विषय बन गया है. राजनीतिक नेताओं और अभिनेताओं तक सभी वहां जा रहे हैं और सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं. कई सेलेब्रिटीज ने भी सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर की थी. बता दें प्रधानमंत्री ने लक्षद्वीप यात्रा के दौरान स्नॉर्कलिंग और मॉर्निंग वॉक किया था जिसकी तस्वीरें काफी वायरल हुई थी. पिछले साल तक लक्षद्वीप जाने वाले पर्यटकों की संख्या लगभग 25 हजार थी, जो इस साल कई गुना बढ़ गई है.
केदारनाथ की गुफा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 में केदारनाथ की एक गुफा में ध्यान किया था. आपको याद होगा कि प्रधानमंत्री की ध्यान करते हुए तस्वीरें इतनी वायरल हो गईं थी जिसके बाद ये प्लेस पर्यटको का पसंददीदा स्थल बन गया. प्रधानमंत्री ने 18 मई 2019 को यहां जाकर इस गुफा में ध्यान किया था और इसके बाद मई में ही, अक्टूबर 2019 तक सभी बुकिंगें हो गई थीं. गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) के अनुसार, अब यहां रात्रि रहने का खर्च 3700 रुपये है. जब पीएम मोदी यहां गए थे, तब यहां रात्रि रहने का शुल्क 1500 रुपये और पूरे दिन का शुल्क 990 रुपये था.
गांगटोक
गांगटोक सिक्किम की राजधानी है जो भारत में सबसे सुंदर शहरों में से एक है. यह भारतीय पहाड़ियों के प्रमुख स्थल माउंट कांचनजंगा के अद्भुत दृश्य है. 24 सितंबर 2018 को पीएम मोदी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी जो गांगटोक की थी. इसमें प्रधानमंत्री मोदी को इस खूबसूरत शहर में मॉर्निंग चाय पीते हुए और अखबार पढ़ते हुए देखा गया था. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर सिक्किम की चार तस्वीरें शेयर की थी और लिखा था कि ये तस्वीरें सिक्किम की तरफ जाने के दौरान ली गईं थीं. मोहक और अविश्वसनीय.
उत्तराखंड का पार्वती कुंड और जागेश्वर धाम
2023 अक्टूबर में प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड की यात्रा की थी. उन्होंने पार्वती कुंड और जागेश्वर धाम का दौरा किया और पूजा अर्पित की थी. जैसे उनकी पूजा करते हुए तस्वीरें वायरल हुई थी इसके बाद इन दोनों स्थानों पर आने वाले पर्यटकों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई.
ये भी पढ़ें : स्कूबा डाइविंग के लिए कौन-कौन सी जगह है बेस्ट, दोस्तों के साथ आप भी बना लीजिए प्लान