Keep These Points In Mind While Travelling With Kids: घूमने के लिए सफर पर जाना किसे अच्छा नहीं लगता लेकिन जब ट्रैवलिंग बच्चों के साथ करनी हो तो थोड़ा ज्यादा सजग होना पड़ता है. बच्चे साथ होते हैं तो थोड़ी ज्यादा प्लानिंग, थोड़ी ज्यादा तैयारी और थोड़ी ज्यादा पैकिंग से लेकर सब कुछ थोड़ा ज्यादा करना होता है. जानते हैं कुछ छोटी लेकिन जरूरी बातें जिनका ध्यान रखकर आप बच्चों के साथ जब सफर पर निकलेंगे तो आपको कम परेशान होना पड़ेगा.
एक्स्ट्रा समय लेकर चलें –
बच्चों के साथ जब ट्रैवल होता है तो चीजें हमेशा प्लान के मुताबिक नहीं चलती. इसलिए कहीं भी निकलना हो फ्लाइट या ट्रेन कुछ भी लेनी हो, हमेशा एक्स्ट्रा टाइम लेकर चलें. बच्चे किसी टॉय शॉप पर या फूड कोर्ट में या वॉशरूम में अनएक्सपेक्टेड समय लगा सकते हैं.
अधिक से अधिक प्री बुकिंग कराएं और एक ही जगह ठहरें –
बच्चों के साथ सफर करते समय जितना अधिक से अधिक हो सके प्री बुकिंग करा लें. ताकि कहीं वेटिंग या कहीं रूम या स्लॉट मिलने में दिक्कत न हो. बच्चे सफर के बाद कहीं इंतजार करना पसंद नहीं करते. इसी तरह बार-बार होटल न बदलें. इससे पैकिंग और अनपैकिंग का काम बहुत बढ़ जाता है.
उनके एंटरटेनमेंट का करें पूरा इंतजाम –
बच्चों को साथ ले जाएं तो उन्हें बिजी रखने का पूरा इंतजाम साथ रखें. उनके पसंदीदा खिलौने, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस, हेड फोन, कोई खास टॉय, ड्रॉइंग बुक, स्टोरी बुक जो भी आपका बच्चा पसंद करता हो, उसे जरूर साथ में ले जाएं.
बच्चे को सारी इंफॉर्मेशन दें –
बच्चे से उसका बैग खुद कैरी कराएं. इससे उसे कांफिडेंट फील होता है. इसके साथ ही उसे सारी कॉन्टैक्ट इंफॉर्मेशन जरूर दे दें. नाम, फोन नंबर, ईमेल एड्रेस, लोकल एड्रेस, ये सब बच्चे को पता हना चाहिए. उनकी सिक्योरिटी का भी ध्यान रखें क्योंकि बच्चे कब हाथ छुड़ाकर कहां भाग लेते हैं पता भी नहीं चलता.
स्नैक्स और मेडिसिन –
बच्चे अक्सर तब क्रिब करते हैं जब वे भूखे होते हैं. इसलिए पैकिंग में और कुछ रखें न रखें उनके खाने का सामान जरूर पैक करें. कई बार वे लोकल फूड पसंद नहीं करते या कई बार समय से प्लान की जगह नहीं पहुंचते. ऐसे में स्नैक्स बहुत जरूरी हो जाते हैं. इसी तरह उनकी दवाइयां भी जरूर पैक करें. बच्चों के साथ कुछ नहीं कहा जा सकता कि कब किसकी जरूरत पड़ जाए.
यह भी पढ़ें: जब घरेलू नुस्खे अपनाकर भगाया जा सकता है सिरदर्द तो गोलियां क्यों गटकनी?