भारत के खूबसूरत 'हाउसबोट' डेस्टिनेशन, जहां आपको मिलेगा यात्रा का अनोखा और यादगार अनुभव
अगर आप पहाड़ों, बर्फबारी, लेक और ऐतिहासिक इमारतों का दीदार कर चुके हैं और कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो हमारे पास आपके लिए एक दिलचस्प चीज़ है.
Houseboat Destinations In India: घूमने के शौकीन लोगों के लिए भारत में बहुत कुछ है. पहाड़ों से लेकर बर्फबारी तक, मंदिरों से लेकर ऐतिहासिक इमारतों तक भारत के पास वो सब है, जो इसे दुनिया में एक अलग पहचान दिलाने का काम करते हैं. यहां अलग-अलग जगहों पर जाकर आप अलग-अलग चीज़ों से जुड़े अनुभवों को अपने भीतर समेट सकते हैं. अगर आप पहाड़ों, बर्फबारी, लेक और ऐतिहासिक इमारतों का दीदार कर चुके हैं और कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो हमारे पास आपके लिए एक दिलचस्प चीज़ है, जिसके लिए आप शायद मना नहीं कर पाएंगे. वो खास चीज़ हाउसबोट्स का इंटरेस्टिंग एक्सपीरियंस है, जिसे अक्सर लोग मिस कर जाते हैं और बकेट लिस्ट में शामिल करना भूल जाते हैं.
हाउसबोट एक प्रकार का लकड़ी से बना घर होता है, जो हमेशा पानी में तैरता रहता है. हाउसबोट पर सुंदर और लोगों को आकर्षित करने वाली उम्दा नक्काशी की जाती है. ये घर करीब 80 फुट तक लंबे होते हैं. कई हाउसबोट इससे छोटे भी हो सकते हैं. अगर आप घूमने फिरने के शौकीन व्यक्ति हैं तो बेशक आपकी बकेट लिस्ट में हाउसबोट का एक्सपीरियंस शामिल होना चाहिए. क्योंकि ये सफर आपको एक कभी न भुलाने वाला अनुभव प्रदान करेगा और आपको प्राकृतिक दुनिया के करीब ले जाएगा. आपके ट्रैवल एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए हम भारत के कुछ इंटरेस्टिंग हाउसबोट वाली जगहों की लिस्ट लेकर आए हैं. आइए जानते हैं उनके बारे में...
1. श्रीनगर
जम्मू कश्मीर का श्रीनगर हमारी लिस्ट में सबसे ऊपर है. यह जगह हाउसबोट एक्सपीरियंस के लिए सबसे परफेक्ट है. श्रीनगर टूरिस्ट्स को एक यादगार हाउसबोट (शिकारा) अनुभव प्रदान करने का काम करती है. यहां आने वाले लोगों को यह शहर इस बात की गारंटी देता है कि शिकारा का उनका अनुभव उनकी संपूर्ण यात्रा का सबसे बेहतर अनुभव साबित होगा. डल झील में कई तरह के शिकारा तैरतें होते हैं, जिनमें से आप अपनी पसंद के मुताबिक शिकारा चुनकर उसमें सफर का लुत्फ उठा सकते हैं.
2. केरल
हाउसबोट का बेहतर अनुभव आपको केरल राज्य से भी मिलेगा. केरल के बैकवाटर में आप हाउसबोड का आनंद उठा सकते हैं. केरल द्वारा पेश किया जाने वाला ये अनुभव अनोखा और यादगार होता है. हाउसबोट में सफर करना वास्तव में एक खास बात है. आप हाउसबोट में आराम से बैठकर केरल की वादियों को निहार सकते हैं. कुछ अछूते और दुर्गम पहुंच वाले ग्रामीण इलाकों का भी दीदार कर सकते हैं.
3. गोवा
गोवा देश के सबसे पॉपुलर बीच प्लेसेस में से एक है. हालांकि क्या आप यह जानते हैं कि गोवा में भी आपको हाउसबोट का आनंद उठाने का अवसर मिल सकता है. जी हां श्रीनगर और केरल की तरह ही गोवा में भी हाउसबोटिंग का ऑप्शन है. खैर, चपोरा और मंडोवी नदियों पर हाउसबोट की ये यात्रा आपको कुछ बेहतरीन यादों से सराबोर कर सकती है.
4. तारकरली
तारकरली महाराष्ट्र का एकमात्र बैकवाटर रिजन है. इसके बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि आप यहां आराम से हाउसबोटिंग का मजा ले सकते हैं. अगर आप यादगार छुट्टियां बिताने की इच्छा रखते हैं तो तारकरली एक बढ़िया ऑप्शन है. क्योंकि यहां हाउसबोट की सवारी आपके अनुभव को यादगार बनाएगी.
5. सुंदरवन
सुंदरवन कोलकाता के प्राकृतिक रूप से सुंदर क्षेत्रों में से एक है. आप यहां भी हाउसबोट का अनुभव ले सकते हैं. हाउसबोटिंग के दौरान नौका मैंग्रोव दलदलों से गुजरती है. हाउसबोट की यात्रा के दौरान आप सुंदरबन के जंगलों में कई अनोखे पक्षियों और जानवरों को देखने का रोमांच ले सकते हैं. इन नावों में बेहतर सुविधाएं होती हैं, इसलिए आपको मौसम के बदलाव के बारे में चिंता करने की कोई जरूरत नहीं होगी.
ये भी पढ़ें: Socks During Winters: मोज़े पहनकर सोने से जल्दी आती है नींद, मगर इन लोगों को करना चाहिए परहेज