प्री-वेडिंग शूट्स जीवन भर की यादें होती है. प्री-वेडिंग शूट्स के लिए जगहें, थीम और सिनेमाटोग्राफिक काफी मायने रखते हैं.आज हम आपको प्री-वेडिंग शूट्स के लिए कुछ शानदार जगहें बताएंगे, लेकिन इन जगहों में जहां आपका बजट ठीक बैठे या जो आपकी थीम के साथ मेल खाता हो, वहां एक बेहतर स्थान आप तय कर सकते हैं. 


ताजमहल 


प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए ताजमहल बेस्ट विकल्प हो सकता है. इस प्यार के मोन्यूमेंट के सामने आप अपने प्यार की यादों को हमेशा के लिए खास बना कर रख सकते हैं. ताजमहल के परिसर में शूट करने के लिए सभी आवश्यक सरकारी अनुमतियां आपके पास होना चाहिए. यहां प्री-वेडिंग शूट्स को मुफ्त में नहीं किया जा सकता है.


जयपुर 


प्री-वेडिंग शूट के लिए जयपुर का आमेर का किला एक बेहतरीन स्थान है. यहां कुछ अद्भुत यादें बनाने के लिए कई स्पॉट्स हैं.  किले के प्रवेश द्वार पर आप एक अच्छा सा शूट करवा सकते हैं.साथ ही यहां आप चलते हुए एक दूसरों को देखते हुए रोमांटिक पोस दे सकते हैं.


गोवा


गोवा में कई बीच हैं. दक्षिण गोवा में स्थित बटरफ्लाई बीच प्री-वेडिंग शूट के लिए फेमस है. आप यहां शानदार प्री-वेडिंग शूट करवा सकते हैं. साथ ही यहां का बजट तो कम है साथ ही आपको यहां कई सुन्दर दृश्य मिलेगा जो आपके प्री-वेडिंग शूट को और भी खास बना देगै. इस जगह आपको हरियाली के साथ-साथ पानी भी देखने मिलेगा.


रण कच्छ 


रण कच्छ प्री-वेडिंग शूट के लिए बेस्ट ऑफ-बीट प्लेस में से एक है. यहां से थार मरुस्थल की विशाल नमक मार्शेस का अनंत दृश्य बहुत ही सुंदर दिखता है. ये आपके प्री-वेडिंग शूट को और भी खास बना देगा. आप यहां एक स्थान चुनें जहां कम भीड़ हो और आप बेस्ट पोस को कैप्चर कर लें.


हुमायूं का मकबरा 


दिल्ली में हुमायूं का मकबरा परफेक्ट स्थान के लिए जाना जाता है. यहां आप कई बेस्ट और परफेक्ट शॉट्स पा सकते हैं. स्मारक के चारों ओर कई ऐसी जगहें हैं जहां से एक शानदार दृश्य के साथ अपने पार्टनर के साथ फोटो किल्क करवा सकते हैं.


ये भी पढ़ें : धर्मशाला जाएं तो ये जगहें जाना न भूलें, ट्रिप का मजा हो जाएगा दोगुना