घूमने-फिरने के शौकीनों के लिए आईआरसीटीसी से नए-नए टूरिज्म पैकेज लाता रहता है. इस बार आईआरसीटीसी ऐसा स्पेशल पैकेज लेकर आया है, जिसमें आपको ज्यादा से ज्यादा 4600 रुपये खर्च करने होंगे और आप कई जगह घूम सकेंगे. इस पैकेज की खास बात यह है कि इसे आप डबल शेयरिंग या ट्रिपल शेयरिंग में खरीदेंगे, तभी फायदा होगा. आइए आपको इस पैकेज के बारे में डिटेल से बताते हैं.


सिर्फ 1570 में पहुंचेंगे मायापुर धाम


आईआरसीटीसी मायापुर धाम का पैकेज लेकर आया है, जिसमें आपको मायापुर और नाबाद्वीप घुमाया जाएगा. अगर आप चार लोगों के लिए यह पैकेज बुक करते हैं तो आपको सिर्फ 1570 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करने होंगे. यह ट्रिप एक रात और दो दिन की रहेगी, जिसकी शुरुआत कोलकाता से होगी. यहां से सभी टूरिस्ट्स को बस से मायापुर इस्कॉन ले जाया जाएगा. इस्कॉन कैंपस घूमने के बाद सभी टूरिस्ट्स गंगा आरती और कंट्री बोट से जॉय राइड करेंगे. गौर करने वाली बात यह है कि जॉय राइड का टिकट टूरिस्ट्स को खुद खरीदना होगा. अगले दिन ब्रेकफास्ट के बाद सभी टूरिस्ट्स को इस्कॉन मायापुर की सैर कराई जाएगी. इसके बाद सभी को कोलकाता के लिए रवाना कर दिया जाएगा.


बेहद शानदार जगह है विजय गोविंदम


आप पांच दिन और चार रात का शानदार टूर करना चाहते हैं तो आप आईआरसीटीसी के स्पेशल पैकेज में विजय गोविंदम जा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ 3840 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करने होंगे. बता दें कि इस ट्रिप में तिरुमाला और तिरुचनुरू भी घुमाया जाएगा. गौर करने वाली बात यह है कि इस ट्रिप की शुरुआत विजयवाड़ा स्टेशन से होगी और टूरिस्ट्स के लिए शेषाद्रि एक्सप्रेस में टिकट बुक किए जाएंगे. यह पैकेज आप हर शुक्रवार बुक करा सकते हैं.


किसी से कम नहीं शिरडी, शनिशिंगणापुर और त्र्यंबकेश्वर का टूर


आप महज 4590 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करके शिरडी, शनिशिंगणापुर और त्र्यंबकेश्वर का टूर कर सकते हैं. इस पैकेज में आपको चार दिन और तीन रात के लिए घूमने को मिलेगा. हालांकि, आपको कम से कम तीन लोगों के लिए यह पैकेज बुक कराना होगा. बता दें कि यह पैकेज मंगलवार, गुरुवार और शनिवार के लिए बुक कराया जा सकता है. इसमें टूरिस्ट्स को ब्रेकफास्ट और डिनर दिया जाएगा, लेकिन लंच का इंतजाम उन्हें खुद करना होगा. 


तिरुपति बालाजी का भी कर सकते हैं टूर


अगर आप तीन टिकट एक साथ बुक करते हैं तो महज 4600 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से तिरुपति बालाजी का ट्रिप कर सकते हैं. दरअसल, आईआरसीटीसी तिरुपति बालाजी के दर्शन के लिए चार दिन और तीन रात का स्पेशल पैकेज लेकर आया है. इसमें आपको आने-जाने से लेकर ब्रेकफास्ट-डिनर और तिरुपति बालाजी के दर्शन करने का पूरा इंतजाम मिलेगा.


यह भी पढ़ें: जुलाई में कर लीजिए मां वैष्णो देवी से मिलाई, ट्रेन-बस या प्लेन कैसे जाएं और कैसे नहीं, जानें सब कुछ