राजस्थान अपने शाही भव्यता के लिए जाना जाता है. यहां का तापमान मार्च से ही इतना अधिक होने लगता है कि इसे सहना मुश्किल हो जाता है. लेकिन आप यात्रा का शौक रखते हैं, तो ऐसे कई स्थान हैं जो आप दो-तीन दिन की छुट्टी में भी घूम सकते हैं. क्योंकि आज कल सभी काम के कारण इतने बिजी हैं कि उन्हें ज्यादा समय नहीं मिल पाता है. आज हम आपको राजस्थान के कश्मीर के बारे में बताएंगे.
राजस्थान का कश्मीर
गोरम घाट राजस्थान की सुंदर अरावली की घाटियों में है. जिसे देखकर आपको ऐसा लगेगा कि आप कश्मीर में हैं. इसी कारण इसे राजस्थान का कश्मीर भी कहा जाता है. गोरम घाट न केवल सुंदर है, बल्कि इसे पहुंचने का रास्ता भी बहुत अद्भुत है. यहां पहुंचने के लिए आपको केवल ट्रेन से ही यात्रा करनी होगी, लेकिन जिस समय आप ट्रेन से जाएंगे वहां का नजारा देखकर आपको मजा आ जाएगा.
जॉगमंदी वॉटरफॉल
गोरम घाट प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है. यहां सभी प्रकार के प्राकृतिक और एडवेंचर लवर्स को यह स्थान पसंद आएगा. यहां से लगभग 500 मीटर की दूरी पर एक झरना है, जिसका नाम जॉगमंदी वॉटरफॉल है. जहां कुछ समय बिताना यादगार होगा. दूसरा आप यहां कई फोटो भी खींचवा सकते हैं.
बस, बाइक या कार के लिए रास्ता नहीं
आप गोरम घाट में ट्रेकिंग भी कर सकते हैं. जंगल और पहाड़ियों के माध्यम से ट्रेकिंग करते समय कई सुंदर दृश्य देखे जा सकते हैं. जो आपके हर पल को यादगार बना देगा. गोरम घाट पहुंचने का एकमात्र तरीका है ट्रेन के जरिए. हिल्स से घिरा हुआ यह स्थान बस, बाइक या कार के लिए नहीं है. ट्रेन यात्रा के दौरान अरावली के सर्वश्रेष्ठ दृश्य देखे जा सकते हैं. ये ट्रेन पुलों से गुजरती है.
ये भी पढ़ें : मालदीव-लक्षद्वीप में ही नहीं राजस्थान में भी है एक खूबसूरत आइलैंड, जानें कैसे पहुंचे यहां?