Rajasthan Beautiful Tourist Places: आतिशबाजी और धमाकेदार सेलिब्रेशन के साथ नए साल का आगाज हो गया है. न्यू ईयर को सेलिब्रेट करने के लिए बड़ी संख्या टूरिस्ट्स ने अपने-अपने फेवरेट डेस्टिनेशन का रुख कर लिया है. 2022 के आखिरी दिन राजस्थान में भी जश्न मनाने वालों की भारी भीड़ देखी गई. राज्य के तमाम होटल और रिसॉर्ट लोगों से भरे हुए हैं. वो भी ऐसे समय पर जब चीन में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के कारण भारत में भी दहशत है. टूरिज्म और होटल इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का कहना है कि 2020 में फैली कोविड महामारी ने 2021 में भी इस राज्य के पर्यटन उद्योग को प्रभावित किया था. हालांकि इस साल पहली बार अब राज्य में टूरिस्ट की तादाद सबसे ज्यादा है. क्योंकि इस बार कोरोना से जुड़े सारे प्रतिबंध हटाए दिए गए हैं, इससे टूरिज्म और होटल बिजनेस वापस पटरी पर लौट आया है.


उन्होंने कहा कि विदेशी टूरिस्ट्स की तुलना में भारतीय पर्यटकों की संख्या ज्यादा है, जो न्यू ईयर मनाने के लिए जयपुर, उदयपुर, जोधपुर और जैसलमेर जैसे शहरों में विभिन्न लोकप्रिय स्थानों को देखने के लिए उमड़ पड़े है. राजस्थान में घूमने का सीजन अक्टूबर से शुरू होता है, जो मार्च या अप्रैल तक चलता है. इस दौरान लोग यहां की ऐतिहासिक इमारतों, झीलों, पहाड़ों और रेगिस्तान को देखने के लिए आते हैं. हालांकि उसके बाद गर्मियों का मौसम शुरू हो जाता है, जिससे पर्यटक आना कम हो जाते हैं. अगर आप राजस्थान में मौजूद हैं या जाने की कोशिश में हैं तो इन रोमांच से भरे अनुभवों को लेना न भूलें.


1. जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल


जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 6 से 10 के दौरान होने जा रहा है. इस आयोजन के दौरान दुनियाभर में आई फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी. फिल्म फेस्टिवल में 90 देशों की तकरीबन 250 फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी. इस फेस्टिवल में देखने के लिए बहुत कुछ है. 


2. जैसलमेर में हेलीकाप्टर की सवारी


राजस्थान के अलग-अलग शहरों में न्यू ईयर के दौरान भारी संख्या में टूरिस्ट की भीड़ जुटती है. जैसलमेर भी टूरिस्ट की पसंदीदा जगह है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जैसलमेर में हेलीकाप्टर की सवारी करके रेगिस्तान का अद्भुत नजारा भी अब से देखा सकता है. जी हां आप बिल्कुल सही सुन रहे हैं. अगर आप ऊंचाई से रेगिस्तान की खूबसूरती देखना चाहते हैं तो जैसलमेर का रुख जरूर करें. 


3. बीकानेर कैमल फेस्टिवल


राजस्थान में फेमस बीकानेर कैमल फेस्टिवल 11 और 12 जनवरी को आयोजित होने जा रहा है. बीकानेर ऊंट महोत्सव एक वार्षिक मेला है, जो रेगिस्तान के जहाजों यानी ऊंटों को समर्पित है. इस मेले में ऊंटों को अद्भुत रंगीन वस्त्र पहनाए जाते हैं और भव्य परेड का आयोजन किया जाता है. अगर आप राजस्थान जाएं तो इसे मिस न करें.


4. तेंदुआ की सफारी


जयपुर का 1,524 हेक्टेयर में फैला अमागढ़ तेंदुआ रिजर्व 16 तेंदुओं और पक्षियों की 250 प्रजातियों का घर है. इस तेंदुआ रिजर्व में तेंदुआ की सफारी आपको एक अलग रोमांच से भरा अनुभव देगी. लगभग 10 सफारी वाहन रोजाना 120 लोगों को लेकर साथ जाते हैं. यहां आपको तेंदुए के अलावा, हाइना, गीदड़, जंगली बिल्ली, लोमड़ी, सिवेट, बिल्ली, नीलगाय, सांभर और मोर, तोता और कठफोड़वा सहित कई पक्षी और जानवर देखने को मिलेंगे. 


5. बाघों को देखें


राजस्थान में वन्य जीवन का अनुभव करने के लिए सर्दी सबसे अच्छा सीजन है. रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान और सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान बाघों को देखने के लिए सबसे अच्छी जगह हैं.


6. बर्डवॉचिंग 


क्या आप जानते हैं कि राजस्थान भारत में पक्षियों के दीदार के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है? राजस्थान के भरतपुर, ताल छापर और डेजर्ट नेशनल पार्क हर शौकिया बर्ड लवर के सपनों की जगह है. राजस्थान के इन हिस्सों में प्रवासी पक्षियों के झुंड सर्दी के मौसम में देखे जा सकते हैं.


7. जयपुर, जोधपुर और उदयपुर


गर्मियों के मौसम में राजस्थान की खोज करना गर्मी न बर्दाश्त करने वाले लोग के लिए एक बड़ी चुनौती है. क्योंकि तापमान इतना ज्यादा हो जाता है कि अच्छे-अच्छों के छक्के छूट जाते हैं. हालांकि सर्दियों के मौसम में राजस्थान को देखना एक अच्छा निर्णय होता है. ठंड से मौसम में आप यहां जयपुर, जोधपुर और उदयपुर जैसे विरासत शहरों के प्रतिष्ठित महलों और किलों को देख सकते हैं, जिनकी खूबसूरती नजरअंदाज करने वाली बिल्कुल भी नहीं है.


ये भी पढ़ें: New Year 2023: फिटनेस है तो सबकुछ है, इस वादे के साथ साल के पहले दिन की करें शुरुआत