Jaipur Palace: सर्दी की छुट्टियों में शाही लुत्फ उठाना है तो राजस्थान (Rajasthan) ट्रिप का प्लान करें. जयपुर (Jaipur) के कुछ पैलेस आपका परिचय राजशाही ठाठ-बाट से करवाएंगे. पिंक सिटी का शाही स्वागत देख आप आनंद से भर जाएंगे. यहां एक से बढ़कर एक राजशाही होटल और पैलेस हैं. जहां राजस्थान की झलक देखने को मिलती है. आइए जानते हैं इनके बारें में..

 

राजमहल पैलेस

राजमहल पैलेस को महाराजा सवाई जय सिंह द्वितीय ने अपनी पत्नी के लिए खास तौर पर बनवाया था. अब इस महल को एक होटल के तौर पर बदल दिया गया है और सैलानियों के लिए खोल दिया गया है. यहां मौजूद संगमरमर की बेशकीमती सीढ़ियों जैसी कई ऐतिहासिक यादगार चीजें सैलानियों को अचम्भे में डाल देती हैं.

 

रामबाग पैलेस

जयपुर शहर से करीब 8 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है रामबाग पैलेस. यह शाही होटल करीब 47 एकड़ जमीन में बना हुआ है. एक समय में यहां पर सिर्फ राजशाही लोग रहा करते है. अब यह जगह भी एक सार्वजनिक होटल के तौर पर इस्तेमाल की जाती है.

 

सिटी पैलेस

सिटी पैलेस को जयपुर शहर के स्थानीय लोग चंद्र महल के नाम से भी पुकारते हैं. यह महल साल 1729 से लेकर 1732 के बीच में बनकर तैयार हुआ था. यहां मुगल कालीन और यूरोपीय वास्तुकला की झलक दिखती है.

 

सामोद पैलेस

सामोद पैलेस जयपुर से करीब 56 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है. यहां पर राजपुताना और मुगल कालीन शैली से तैयार शील महल या हॉल ऑफ मिरर्स मौजूद हैं.

 

आमेर पैलेस

आमेर पैलेस को एक दौर में एम्बर पैलेस के नाम से भी पहजाना जाता है.  आमेर शहर में मौजूद इस पैलेस में कभी मीणा वंश के शासकक रहते थे. यह पैलेस पूरी तरह से संगमरमर और लाल बलुआ पत्थर से तैयार किया गया है, जो कि देखने में बेहद खूबसूरत लगता है. इस पैलेस के अंदर माओता झील की आश्चर्यजनक झलक भी देखी जा सकती है.