Nahargarh Fort: बारिश का मौसम है और घूमने का प्लान बना रहे हैं तो सबसे बेस्ट जगहों में से एक है राजस्थान.. अपनी रॉयल खूबसूरती के लिए पहचाना जाने वाला यह डेस्टिनेशन (Best Destinations) वैसे तो सालभर सैलानियों से पटा रहता है लेकिन मानसून के मौसम में इसकी साइटसीइंग जबरदस्त हो जाती है. यहां कई ऐसी जगह हैं जहां आप घूम सकते हैं. इन्हीं में एक है जयपुर का नाहरगढ़ फोर्ट... इस किले से सनसेट का नजारा इतना खूबसूरत नजर आता है कि हर दिन हजारों की संख्या में देश-विदेश से टूरिस्ट यहां पहुंचते हैं.

 

हॉन्टेड प्लेस माना जाता है नाहरगढ़ फोर्ट

नाहरगढ़ फोर्ट (Nahargarh Fort) का नाम नाहर सिंह भोमिया के नाम पर रखा गया है. इसी वजह से कई लोग इसे हॉन्टेड प्लेस भी मानते हैं. बताया जाता है कि जब इस किले का निर्माण हो रहा था, जो इसे बनाते वक्त कई बाधाएं आई थीं. इसके बाद किले के अंदर नाहर सिंह की याद में एक मंदिर बनाया गया और उनकी आत्मा को शांत किया गया. जिसके बाद आगे का काम पूरा हुआ. इस किले के अंदर कई मंदिर हैं, जिनमें से एक नाहर सिंह भोमिया के नाम से है और बाकी जयपुर के शासकों के. इस किले की दीवार कई किलोमीटर तक फैली हुई है.

 

सनसेट का गजब खूबसूरत नजारा

पिंक सिटी (Pink City) में बसे इस फोर्ट में शाम का नजारा बेहद खूबसूरत हो जाता है. यहां सनसेट पॉइंट बना है. जिसे देखने बड़ी संख्या में टूरिस्ट हर दिन यहां पहुंचते हैं. हर कोई यहां का सनसेट यानी डूबते हुए सूर्य को की एक झलक देखना चाहता है, क्योंकि इसकी खूबसूरती गजब की होती है. यह आंखों में बस जाने वाला दृश्य होता है. 

 

नाहरगढ़ फोर्ट देखने कब जाएं

नाहरगढ़ किला घूमने के लिए मानसून (Monsoon) का वक्त सबसे खास होता है. रिमझिम बरसात से लेकर मार्च तक का समय सबसे बेस्ट होता है. क्योंकि इस वक्त यहां का टेंपरेचर कम होता है और मौसम सुहाना. इसलिए इस वक्त में आप यहां सनसेट से लेकर हर चीज को एंजॉय कर सकते हैं. 

 

कैसे पहुंचे

अगर आप प्लाइट से यहां जाना चाहते हैं तो जयपुर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद यहां से आपको टैक्सी या बस मिल जाएगी. एयरपोर्ट से इसकी दूरी 7 किलोमीट है. ट्रेन से जाने के लिए जयपुर, गांधीनगर और दुर्गापुर में से किसी भी रेलवे स्टेशन तक का टिकट ले सकते हैं. फिर यहां से टैक्सी या बस से नाहरगढ़ पहुंच सकते हैं. अगर अपनी कार या किसी और गाड़ी से जाना चाहते हैं तो आप अलग-अलग रुट चुन सकते हैं. अगर दूसरी गाड़ी से पहुंचना चाहते हैं तो राजस्थान परिवहन निगम की बस फोर्ट तक मिल जाती हैं.

 

ये भी पढ़ें