इस साल रक्षाबंधन पर एक लंबा वीकेंड मिल रहा है, जो घूमने-फिरने के लिए एक बेहतरीन मौका है. अगर आप इस मौके पर कहीं बाहर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं 7 शानदार बेस्ट डेस्टिनेशन. ये डेस्टिनेशन न केवल खूबसूरत हैं, बल्कि बजट में भी फिट बैठती हैं. परिवार या दोस्तों के साथ इस लंबी छुट्टी को यादगार बनाने के लिए इन जगहों पर जाना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. आइए जानते हैं कि , अगस्त के लंबे वीकेंड पर घूमने के लिए 7 बेहतरीन जगहें कौन-कौन सी हैं.


मॉनसून के दौरान साउथ इंडिया की खूबसूरती और भी निखर जाती है. यहां की हरियाली, झरने और समुद्र तट बारिश में और भी मनमोहक लगते हैं. आइए जानते हैं साउथ इंडिया की 7 ऐसी जगहों के बारे में, जहां मॉनसून के मौसम में घूमना न सिर्फ सेफ है बल्कि बेहद आनंददायक भी है. अगर आप हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी इलाकों में जाने की सोच रहे हैं, तो इस मौसम में वहां की यात्रा सेफ नहीं है. आइए जानते हैं, मॉनसून के दौरान इन जगहों पर जाने से क्यों बचना चाहिए.


मुन्नार, केरल
मुन्नार अपने चाय बागानों और हरियाली के लिए मशहूर है. बारिश के दौरान यहां की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है. यहां के अट्टुकल और लक्कम झरने, टॉप स्टेशन और एराविकुलम नेशनल पार्क घूमने लायक जगहें हैं. मॉनसून में मुन्नार की हरियाली और चाय बागानों की खूशबू आपका दिल जीत लेगी. 


वायनाड, केरल
वायनाड की हरियाली और झरने मॉनसून के दौरान और भी आकर्षक हो जाते हैं. यहां की एडवेंचर एक्टिविटीज और वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी देखने लायक हैं. एड़क्कल गुफाएं, सोजिपारा फॉल्स और बाणासुर सागर डैम प्रमुख आकर्षण हैं. बारिश के मौसम में यहां का नजारा बेहद सुहावना होता है. 


कुर्ग, कर्नाटक
कुर्ग को 'भारत का स्कॉटलैंड' भी कहा जाता है. मॉनसून के दौरान यहां की हरियाली और कॉफी प्लांटेशन का नजारा अद्भुत होता है. राजा की सीट, एबे फॉल्स और नमद्रोलिंग मॉनेस्ट्री मुख्य आकर्षण हैं. बारिश में यहां की घाटियां और झरने और भी खूबसूरत लगते हैं. 


महाबलेश्वर, महाराष्ट्र
महाबलेश्वर मॉनसून के दौरान हरियाली से भर जाता है.  यहां के पहाड़, झरने और स्ट्रॉबेरी फार्म्स देखने लायक होते हैं. वेन्ना लेक, प्रपात और प्रतापगढ़ किला यहां के प्रमुख आकर्षण हैं. मॉनसून के मौसम में यहां की सुंदरता देखने लायक होती है.


ऊटी, तमिलनाडु
ऊटी का मौसम मॉनसून में और भी सुहावना हो जाता है. यहां के चाय बागान, बोटैनिकल गार्डन और डोडाबेट्टा पीक प्रमुख आकर्षण हैं. मॉनसून में यहां की हरियाली और प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने के लिए ऊटी एक बेहतरीन डेस्टिनेशन है. 


हंपी, कर्नाटक
हंपी का ऐतिहासिक शहर मॉनसून के दौरान और भी जीवंत हो जाता है. यहां के प्राचीन मंदिर, वास्तुकला और स्मारक बारिश में और भी खूबसूरत लगते हैं. विठ्ठल मंदिर, हंपी बाजार और रॉयल एनक्लोजर प्रमुख आकर्षण हैं. 


यरकौड, तमिलनाडु
यरकौड की खूबसूरत झीलें और गार्डन मॉनसून में और भी सुंदर हो जाते हैं. यरकौड झील, लेडीज सीट और पगोडा पॉइंट प्रमुख आकर्षण हैं. मॉनसून के मौसम में यहां की हरियाली और शांत वातावरण का आनंद लेने के लिए यरकौड एक परफेक्ट जगह है. 


जानें कितना आएगा खर्च
दिल्ली से साउथ इंडिया के इन खूबसूरत स्थानों की यात्रा का खर्च आपके बजट और ट्रैवल प्लान पर निर्भर करता है. हवाई यात्रा के लिए राउंड-ट्रिप टिकट की कीमत लगभग 10,000 से 20,000 रुपये तक हो सकती है, जबकि ट्रेन यात्रा सस्ती होती है, लेकिन इसमें समय ज्यादा लगता है. इसके अलावा, होटल और खाने-पीने का खर्च आपके ठहरने की समय और होटल की टाइप पर निर्भर करेगा. औसतन, होटल का खर्च प्रति रात 2,000 से 5,000 रुपये तक होता है. यात्रा के दौरान लोकल ट्रांसपोर्ट, साइटसीइंग और अन्य खर्चों को मिलाकर लगभग 30,000 रुपये का बजट बन जाएगा. 


यह भी पढ़ें: Jagannath Puri Package: जगन्नाथ पुरी जाने का सपना अब होगा पूरा, IRCTC लेकर आया है ये खास पैकेज