Rakshabandhan special: बिहार के लोग इस रक्षाबंधन अपनी बहन को जरूर घुमाएं ये जगहें, मजबूत बनेगा रिश्ता
Rakshabandhan special: इस रक्षाबंधन पर आप अपनी बहन को बिहार की कुछ ऐसी खास जगहों पर ले कर जा सकते हैं, इससे आप अपनी बहन को खुश करने के साथ इस दिन को खास बना सकते हैं.
भाई और बहन का खास दिन रक्षाबंधन कुछ ही दिनों में आने वाला है. ऐसे में रक्षाबंधन पर हर बहन चाहती है कि उसका भाई उसे कुछ उपहार दे और कहीं ना कहीं अच्छी जगह घुमाने ले जाए. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे आइडिया देने वाले हैं, जिन्हें फॉलो कर आप इस रक्षाबंधन अपनी बहन को खुश कर सकते हैं. रक्षाबंधन वाले दिन आप अपनी बहन को पैसों के साथ कुछ उपहार दे सकते हैं.
अगर आपकी बहन को कोई इलेक्ट्रॉनिक आइटम पसंद है या फिर कपड़ों की शौकीन है, तो आप उस हिसाब से उसके लिए उपहार खरीद सकते हैं. यही नहीं आज हम आपको बिहार की कुछ ऐसी खास जगह के बारे में बताएंगे, जहां पर आप आपकी बहन के साथ जा सकते हैं और इस रक्षाबंधन के दिन को यादगार बना सकते हैं.
बिहार का खूबसूरत झरना
अगर आप इस बरसात के मौसम में खूबसूरत सा झरना देखना चाहते हैं, तो बिहार के नवादा चले जाइए यहां आपको एक खूबसूरत सा झरना दिखेगा, जहां 150 फीट की ऊंचाई से पानी बहता है. इसलिए अपनी बहन को लेकर आप यहां आ सकते हैं. यह जगह फोटो क्लिक करने के लिए भी बहुत खूबसूरत है. यहां आप अपनी बहन के साथ कई सारी तस्वीरें क्लिक करवा सकते हैं.
बोधगया में बौद्ध तीर्थ स्थल
इसके अलावा बिहार के बोधगया में बौद्ध तीर्थ स्थल है, जहां आप अपनी बहन के साथ घूमने आ सकते हैं. यहां पर आप मंगला गौरी तीर्थ, बराबर गुफा, मूचालिंडा झील, थाई मंदिर, महाबोधि मंदिर जैसी जगहों पर जा सकते हैं.
शेरशाह सूरी टॉम्ब सासाराम
बिहार में मौजूद शेरशाह सूरी टॉम्ब सासाराम एक खूबसूरत मकबरा है. यहां आप घूमने के हिसाब से अपनी बहन के साथ आ सकते हैं. यह मकबरा पानी के बीचो-बीच है. इसकी खूबसूरती देख आपका बार-बार यहां आने का दिल करेगा.
बिहार का मधुबनी
बिहार का मधुबनी भी एक खूबसूरत पर्यटक स्थल में से एक है. यहां बड़ी संख्या में रोजाना कई लोग घूमने आते हैं, ऐसे में आप भी अपनी बहन के साथ मधुबनी जा सकते हैं. यह जगह फोटो शूट के लिए भी बहुत अच्छी है.
रक्षाबंधन के इस खास दिन को यादगार बनाने के लिए आप अपनी बहन के साथ राजगीर घूमने आ सकते हैं यह एक खूबसूरत पर्यटक स्थल है, जो बिहार के मध्य में बना हुआ है. भाई बहन के अलावा यहां पर आप पूरे परिवार के साथ भी आ सकते हैं. यह बहुत प्यारी जगह है, जहां पर आप अपना पूरा दिन स्पेंड कर सकते हैं. यह थी बिहार में घूमने की खास जगहें, जहां आप अपनी बहन के साथ रक्षाबंधन के दिन कुछ जगहों पर घूमने जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Sawan Somwar: सावन के पहले सोमवार पर करें एक ही राज्य के इन दो ज्योतिर्लिंग के दर्शन, 2 दिन में पूरी हो जाएगी यात्रा