इस साल रक्षाबंधन को यादगार बनाने के लिए भाई बहन किसी अच्छी जगह पर घूमने जा सकते हैं. लेकिन अगर आप भी डेस्टिनेशन को लेकर काफी परेशान हैं, तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जहां जाकर सभी भाई-बहन खूब धमाल मचा सकते हैं.
रत्नागिरी की इन जगहों का करें दीदार
रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्यार का प्रतीक है. ऐसे मैं आप इस खास मौके पर अपने भाई बहनों के साथ रत्नागिरी की कुछ जगह का दीदार कर सकते हैं. रत्नागिरी महाराष्ट्र का एक खूबसूरत जिला है, जहां के समुद्र तट, प्राकृतिक सौंदर्य और ऐतिहासिक स्थल आपको अपनी ओर खींच लेंगे. आइए जानते हैं रत्नागिरी में घूमने की कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में.
रत्नागिरी की तीर्थ गंगा
अगर आप फाइनली रत्नागिरी का प्लान बना रहे हैं, तो रत्नागिरी से कुछ ही दूरी पर मौजूद तीर्थ गंगा एक पवित्र नदी है, जहां आप अपने भाई बहनों के साथ नदी के किनारे बैठकर नेचुरल खूबसूरत नजारे का लुत्फ उठा सकते हैं. यही नहीं आप इस नदी में नहा भी सकते हैं.
रत्नागिरी का गणपतिपुले
इसके अलावा आप सभी महाड शहर घूमने के लिए जा सकते हैं. यह रत्नागिरी से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यहां आप साईं बाबा के मंदिर में भी दर्शन कर सकते हैं. अगर आप रत्नागिरी घूमने आए हैं और गणपतिपुले नहीं गए, तो आपका रत्नागिरी आना किसी काम का नहीं है.
गणपतिपुले रत्नागिरी का सबसे लोकप्रिय समुद्र तट है. यहां लोग दूर-दूर से समुद्र की लहरों का लुत्फ उठाने के लिए आते हैं. आप समुद्र में नहा सकते हैं, सनबाथ ले सकते हैं और पानी के खेल का आनंद ले सकते हैं.
रत्नागिरी का जायदुर्ग किला
अगर आपको ऐतिहासिक जगह देखने का बहुत शौक हैं, तो आप रत्नागिरी से थोड़ी दूर पर मौजूद जायदुर्ग किला घूम सकते हैं. यह किला समुद्र के किनारे बना हुआ है, जहां से आप समुद्र का खूबसूरत नजारा देख सकते हैं. यहां जाने के बाद आपका घर आने का मन नहीं करेगा.
इन जगहों का भी करें दीदार
इसके अलावा आप रत्नागिरी के पास मौजूद भटयेश्वर मंदिर, जायती, भगवती तालाब, मालशेज घाट और रेवदंडा फोर्ट भी घूमने जा सकते हैं. रत्नागिरी में मौजूद इन खूबसूरत जगहों पर आप अपने भाई बहनों के साथ घूम सकते हैं और इस ट्रिप को यादगार बना सकते हैं. यही नहीं आप रत्नागिरी में पहाड़, जंगल, ट्रैकिंग जैसी कई एक्टिविटीज का लुत्फ उठा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Monsoon Trip: हरियाणा की इन खास जगहों पर जाने के बाद नहीं करेगा वापिस आने का मन, जानें खासियत