Tourist Destinations Opening In 2023: नए साल का आगमन होने जा रहा है. ऐसे में बड़ी संख्या में यात्री न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए देश और विदेश की यात्रा पर निकल चुके हैं. ऐसे ही घूमने-फिरने के शौकीन लोगों के लिए हम एक गुड न्यूज़ लेकर आए हैं और वो गुड न्यूज़ ये है कि आने वाले नए साल पर यानी 2023 में ऐसे कई टूरिस्ट स्पाट या भव्य मंदिर खुलने जा रहे हैं, जिनको देखने के लिए आप लंबे अरसे से आस लगाए बैठे थे. ये डेस्टिनेशन जल्द ही पर्यटकों के लिए खुलने वाले हैं. पूरी संभावना है कि मार्च 2023 के अंत तक आप इन जगहों का दीदार कर पाएंगे. चलिए इन डेस्टिनेशन्स पर एक नजर डालते हैं.


1. रामेश्वरम का न्यू पम्बन ब्रिज:- रामेश्वरम का ये ब्रिज अगले साल यानी 2023 तक बनकर तैयार हो जाएगा और लोगों के आने-जाने और इस्तेमाल के लिए खुल जाएगा. अगर आपने अभी तक रामेश्वरम की यात्रा नहीं की है तो थोड़ा इंतजार कर लें. क्योंकि कुछ ही समय के बाद रामेश्वरम में आपके पास देखने के लिए एक और खूबसूरत स्थान होगा.  यह ब्रिज समुद्र पर बन रहा है, जिसका उद्घाटन 2023 में होने की उम्मीद है.


2. अयोध्या का राम मंदिर:- अगर आप अयोध्या जाने पर विचार कर रहे हैं तो कुछ महीने इंतजार जरूर कर लें, क्योंकि जल्द ही अयोध्या का भव्य राम मंदिर खुलने जा रहा है. अगर आप पहले ही अयोध्या घूम लेंगे तो इस भव्य और सुंदर राम मंदिर का नजारा मिस कर देंगे. इस मंदिर का उद्घाटन अगले साल यानी 2023 में होने की पूरी संभावना है.


3. अयोध्या का बाबरी मस्जिद: अयोध्या के बाबरी मस्जिद का निर्माण 2023 तक खत्म होने की उम्मीद है. हालांकि इसका दीदार आप साल के आखिर तक यानी दिसंबर तक ही कर पाएंगे. बाबरी मस्जिद को देखने के लिए आपको एक साल तक इंतजार करना पड़ेगा, लेकिन यह इंतजार सार्थक होगा.  


 4. राउरकेला का बिरसा मुंडा इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम:- अगर आप खेल देखना या खेलना पसंद करते हैं, खासकर हॉकी को तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. राउरकेला में 2023 में बिरसा मुंडा इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम का निर्माण पूरा होने जा रहा है. यह देश का सबसे बड़ा हॉकी स्टेडियम होगा, जहां अगले साल पुरुषों का FIH हॉकी विश्व कप आयोजित करने की प्लानिंग है.


5. दिल्ली के IGI एयरपोर्ट का चौथा रनवे:- इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बनाया जा रहा चौथा रनवे 2023 में बनकर तैयार हो जाएगा. और यही नहीं यह शुरू भी हो जाएगा. अभी इस रनवे का ट्रायल चल रहा है और यह चार रनवे वाली देश की पहली और एकमात्र फैसिलिटी बन जाएगी.


ये भी पढ़ें: Covid Restrictions: चीन में कोरोना का 'आतंक', इन देशों ने यात्रियों पर लगाए कई तरह के प्रतिबंध, जानें पूरी डिटेल