Most Popular Mosques In India: रमजान का पाक महीना खुदा की इबादत का समय होता है. इन दिनों में मुस्लिम समुदाय के लोग पूरे माह रोजा रखने के साथ ही पांच वक्त की नमाज अदा कर करते हैं. महीने के आखिरी दिन जब चांद के दीदार होते हैं, तब मीठी ईद मनाई जाती है. ईद इस्लाम का पर्व सबसे बड़ा और खास त्योहार है. इसे लेकर लोग बहुत उत्साहित रहते हैं. अगर आप रमजान के महीने में बाहर घूमने जाने के बारे में सोच रहे हैं या ईद की नमाज के लिए मस्जिद जा रहे हैं तो देश की सबसे प्रसिद्ध और मस्जिदों में जा सकते हैं. इनकी खूबसूरती के लिए ये दुनिया भर में जानी जाती हैं.

ताज-उल-मस्जिद - भोपाल


देश की सबसे बड़ी मस्जिद देश के दिल मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मौजूद है. इसकी गिनती एशिया की सबसे बड़ी मस्जिदों में होती है. ताज-उल-मस्जिद का निर्माण मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर के दौर में नवाब सैयद सिद्दीक हसन खान की पत्नी शाह जहां बेगम ने करवाया था. इसे पूरा करवाया उनकी बेटी सुल्तान जहान बेगम ने. इस मस्जिद के निर्माण में लगभग 141 वर्षों का समय लगा था.

जामा मस्जिद - दिल्ली


दिल्ली की जामा मस्जिद दुनिया भर में प्रसिद्द है. इस मस्जिद का वास्तविक नाम मस्जिद-ए-जहाननुमा है. इसका निर्माण मुगल बादशाह शाहजहां ने 1650-56 के बीच कराया था. उस समय करीब 10 लाख रुपये में लाल पत्थरों और सफेद मार्बल से इस मस्जिद का निर्माण है.

मक्का मस्जिद - हैदराबाद


हैदराबाद की मक्का मस्जिद भारत की सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक है. इसका निर्माण सुल्तान मुहम्मद कुली कुतुब शाह ने कराया था. इसमें एक समय में 20,000 लोग नमाज अदा कर सकते हैं.

जामा मस्जिद - आगरा


मुगल बादशाह शाहजहां ने आगरा की जामा मस्जिद का निर्माण कराया था. उन्होंने इस मस्जिद को अपनी बेटी जहांआरा की याद में बनवाया था.

 

यह भी पढ़ें