अब उर्दू में युद्ध करते नजर आएंगे 'राम और रावण', दिल्ली की सुंदर नर्सरी में इस तारीख को होगा रामलीला का मंचन
दिल्ली सरकार का कला, संस्कृति और भाषा विभाग सुंदर नर्सरी में उर्दू में रामलीला का आयोजन करेगा. नाट्यकला कंपनी श्री श्रद्धा रामलीला 24 फरवरी को "दास्तान-ए-रामायण: उर्दू में रामलीला" प्रस्तुत करेगी.
![अब उर्दू में युद्ध करते नजर आएंगे 'राम और रावण', दिल्ली की सुंदर नर्सरी में इस तारीख को होगा रामलीला का मंचन Ramlila will be organized in Urdu in Delhi it will be organized in Sundar Nursery अब उर्दू में युद्ध करते नजर आएंगे 'राम और रावण', दिल्ली की सुंदर नर्सरी में इस तारीख को होगा रामलीला का मंचन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/20/38adda7789b88e0005db1960d746bf261708422868010905_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
उर्दू हेरिटेज महोत्सव में दिल्ली में रामलीला को उर्दू में प्रस्तुत किया जाएगा. दिल्ली सरकार ने कला, सांस्कृतिक, और भाषा विभाग के माध्यम से कार्यक्रम के लिए तैयारी की है. इस अवसर पर सुंदर नर्सरी में यह आयोजित किया जाएगा. नाट्यकला कंपनी श्री श्रद्धा रामलीला 24 फरवरी को "दास्तान-ए-रामायण: उर्दू में रामलीला" प्रस्तुत करेगी, जिसका उद्देश्य दो सभी संस्कृतियों के साझा मूल्यों का जश्न मनाना है.
दिल्ली में उर्दू हेरिटेज फेस्टिवल 22 फरवरी से शुरू होगा और 25 फरवरी तक चलेगा. विभाग ने एक आधिकारिक बयान में कहा है कि श्री राम के रावण पर विजय की महाकाव्य की उर्दू संस्करण, रामलीला, सुनाई जाएगी. हिंदी की शानदारता और उर्दू की शैली को उर्दू रामलीला में पूरी तरह से मिश्रित किया गया है. रामायण के सांस्कृतिक पहलुओं की जाँच के लिए कला और सांस्कृतिक विभाग, दिल्ली सरकार, और उर्दू एकेडमी ने एक साथ उर्दू हेरिटेज फेस्टिवल का आयोजन किया है, जिसमें किसी किस्से पर उर्दू के दृष्टिकोण पर एक पैनल चर्चा भी शामिल होगी.
इन शहरों में भी हो रहा है आयोजन
इसके अलावा, काव्य, चर्चा, छात्रों द्वारा गजल गायन के लिए प्रतियोगिताएँ, "महफिल-ए-कव्वाली," और "सूफी महफिल" जैसे अन्य कई कार्यक्रम होंगे. इसमें कई अन्य नाटकीय प्रदर्शनों और इंडियन ओपेरा इनफ्यूजन जैसे कार्यक्रम शामिल होंगे. ऐसे ही कार्यक्रम का आयेाजन हैदराबाद,मुंबई और बेंगलुरू समेत अन्य शहरों में भी किया जा रहा है.
पहले भी दिल्ली में हुआ था आयोजन
दिल्ली में पहले भी उर्दू रामलीला का आयोजन किया गया है। उर्दू रामलीला का आयोजन 2018 में भी किया गया था। 2018 में, उर्दू रामलीला का आयोजन जिम्मा फारिदा के श्रद्धा रामलीला ग्रुप को सौंपा गया था, इस बार भी सरकार ने उन्हें उर्दू में रामलीला का आयोजन करने की जिम्मेदारी सौंपी है. इस बार इसका आयोजन निजामुद्दीन दिल्ली सुंदर नर्सरी हुमायूँ के मकबरे के पास हो रहा है. अगर आप भी उर्दू में रामलीला का आनंद लेना चाहते हैं तो जरूर यहां जाएं.
ये भी पढ़ें : IRCTC Shirdi Tour Package: परिवार के साथ कर लीजिए शिरडी वाले साईं बाबा के दर्शन, बस इतना ही लगेगा पैसा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)