होली का त्योहार विभिन्न रंगों और मज़े के साथ आता है. इस साल होली 25 मार्च को मनाई जाएगी. इस बार होली में 3 दिनों की छूट्टी मिल रही है. आप भी इन छुट्टियों पर अच्छी जगह जाकर ये पल को यादगार बना सकते हैं. होली 2024 को यादगार बनाने के लिए आप इस बार भारत में ये स्थान घूमकर होली का आनंद उठा सकते हैं.
उदयपुर की शोभायात्रा
होली को उदयपुर में एक विशेष तरीके से मनाया जाता है. इसे शाही होली कहा जाता है. इस दिन लोग अग्नि जलाते हैं और शाही अंदाज में होली मनाते हैं. राजसी शोभायात्रा भी सिटी पैलेस से मानेक चौक तक निकाली जाती है. इस दौरान रॉयल बैंड, हाथी और घोड़े भी इस शोभायात्रा में भाग लेते हैं.
आगरा की होली
आगरा होली मनाने के लिए सबसे अच्छे स्थानों में से एक है. हर साल आगरा में एक भव्य होली उत्सव आयोजित किया जाता है. होली रंगों से खेलकर, स्वादिष्ट खाना और मिठाई खाकर, ठंडाई के गिलास पीकर और होली के गीतों पर नृत्य करके मनाई जाती है.
राजस्थान की होली
राजस्थान के गुलाबी शहर जयपुर में भी भव्य होली उत्सव आयोजित किया जाता है. होली के समय शहर में होली के गाने, नृत्य और रंगों का आनंद लिया जा सकता है.
मथुरा की होली
मथुरा के पास स्थित बरसाना और वृंदावन में होली को देखना वाकई मजेदार है. बरसाना की लठमार होली जो भगवान कृष्ण के शहर मथुरा में स्थित है, दुनियाभर में प्रसिद्ध है. यहां होली का उत्सव 40 दिनों तक मनाया जाता है.
पुष्कर की होली
भारत में होली मनाने के लिए सबसे अच्छे स्थानों में से एक है पुष्कर का पवित्र शहर है. घाटों और मंदिरों के पास मनाने से लेकर गुलाल लगाने, गुजिया खाने या भांग ठंडाई पीने के मुकाबले करने तक, पुष्कर में होली का आनंद बहुत सारे तरीकों से लियाजाता है.
ये भी पढ़ें : Holi 2024 : कहीं नहीं बन पा रहा जाने का प्लान? दिल्ली की इन जगहों पर मनाएं शानदार होली