(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Travel Tips: उत्तराखंड में है गर्मियों की छुट्टियां मनाने का प्लान तो तुरंत कर दें कैंसल, वरना हो जाएगी यह दिक्कत
Summer Trip Tips: चारधाम यात्रा 2024 की वजह से इस वक्त गंगोत्री-यमुनोत्री हाईवे पर करीब 26 लाख श्रद्धालु फंसे हुए हैं. इसकी वजह से दिक्कतें बढ़ गई हैं.
स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां हो चुकी हैं. मैदानी इलाकों की गर्मियों से बचने के लिए हर कोई उत्तराखंड जाने का मन बना रहा है. अगर आपके मन में भी कुछ ऐसा ही प्लान है तो उत्तराखंड में छुट्टियां मनाने की प्लानिंग तुरंत कैंसल कर दीजिए. आइए आपको इसकी वजह बताते हैं.
चारधाम यात्रा की वजह से हो रही दिक्कत
गौरतलब है कि चारधाम यात्रा 2024 की शुरुआत हो चुकी है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस यात्रा के लिए करीब 26 लाख श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है. हालांकि, काफी श्रद्धालुओं के लिए यह यात्रा सुखद नहीं रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो गंगोत्री-यमुनोत्री हाईवे पर लगातार हैवी ट्रैफिक जाम की समस्या बनी हुई है. कई घंटे तक जाम में फंसने से परेशान श्रद्धालु प्रदर्शन तक करने पर मजबूर हो रहे हैं. यात्रियों का कहना है कि यात्रा के मद्देनजर उचित व्यवस्था नहीं की गई है, जिसके चलते दिक्कतें बढ़ गई हैं.
आधे रास्ते से लौट रहे श्रद्धालु
ट्रैफिक जाम की वजह से हालात इतने ज्यादा बिगड़ रहे हैं कि यमुनोत्री धाम जाने वाले श्रद्धालु मजबूरन आधे रास्ते से ही घर लौट रहे हैं. श्रद्धालुओं का कहना है कि प्रशासन के इंतजाम नाकाफी साबित हुए हैं. ट्रैफिक जाम के अलावा भी तमाम समस्याएं हैं. जैसे शाम की आरती के बाद मंदिर के द्वार नियमित रूप से बंद कर दिए गए, जिसके चलते हजारों श्रद्धालु अपनी यात्रा पूरी नहीं कर पाए और रास्ते में ही फंस गए.
समस्याओं की लंबी कतार
गौर करने वाली बात यह है कि श्रद्धालुओं की समस्याओं का अंत इस पर भी नहीं हो रहा है. बता दें कि रास्ते में कई जगह सड़क कंस्ट्रक्शन चल रहा है, जिससे श्रद्धालुओं को आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है. रास्ते में कई हिस्से ऐसे हैं, जहां श्रद्धालुओं को कई घंटे तक बुनियादी सुविधाओं के बिना रहना पड़ा. यही वजह है कि पहाड़ों में प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ कई प्रदर्शन हो चुके हैं.
बद्रीनाथ-केदारनाथ में भी हालात खराब
बद्रीनाथ धाम में इस वक्त कंस्ट्रक्शन चल रहा है, जिससे दिक्कतें बढ़ गई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बद्रीनाथ धाम में एक वीआईपी गेट बनाया गया, जिसका स्थानीय कारोबारियों और पुजारियों ने विरोध भी किया था. बता दें कि राज्य सरकार ने पहले वीआईपी व्यवस्था पर रोक लगाई और विरोध के बाद वीआईपी गेट भी हटा दिया गया.
ऐसे ही स्थिति केदारनाथ धाम पर भी हैं. 10 मई को कपाट खुलने के बाद से अब तक देश-दुनिया के 1.83667 लाख श्रद्धालु केदारनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं. केदारनाथ यात्रा मार्ग पर आने वाले ब्युंगगड, फाटा और जम्मू में लगातार श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा हुआ है, जिसके चलते जाम की स्थिति बनी हुई है.
इन जगहों पर भी जाम के हालात
चारधाम यात्रा के अलावा उत्तराखंड गर्मियों के मौसम में सैलानियों का अड्डा बन जाता है. यहां देशभर से टूरिस्ट आते हैं, जिनमें नॉर्थ इंडियंस काफी ज्यादा होते हैं. ऐसे में नैनीताल, भीमताल, मसूरी और देहरादून आदि जगहों पर भी भीषण जाम लग रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो भीमताल, रानीबाग, भोवाली और कैंची धाम आदि जगहों पर टूरिस्ट कई घंटे तक जाम में फंस रहे हैं.
उत्तराखंड नहीं तो कहां मनाएं छुट्टियां?
अब सवाल उठता है कि अगर जाम और चारधाम यात्रा की वजह से उत्तराखंड का रुख नहीं करें तो गर्मियों की छुट्टियां मनाने कहां जाएं? ऐसे में आप हिमाचल प्रदेश का रुख कर सकते हैं. शिमला, मनाली और धर्मशाला में भीड़ मिलना लाजिमी है, लेकिन आप कल्पा, चितकुल, लाहौल और स्पीति के साथ-साथ लद्दाख में छुट्टियां मना सकते हैं.
यह भी पढ़ें: सिर्फ मसाज के लिए नहीं, इन खूबसूरत पॉइंट्स को देखने भी जा सकते हैं बैंकॉक, IRCTC सस्ते में करा रहा सैर