Republic Day Parade: भारत में हर साल पूरे जोश और उत्साह के साथ गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. हर साल की तरह इस साल भी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली के कर्तव्य पथ (राजपथ) पर भव्य परेड देखने को मिलेगा. इस परेड के दौरान उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, गुजरात, पश्चिम बंगाल, असम सहित कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की खूबसूरत और मन को मोह लेने वाली झांकियां दर्शकों को लुभाएंगी. इस बार ज्यादा झांकियों का विषय 'नारी शक्ति' पर आधारित है. 


रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, 26 जनवरी को भारत की जीवंत सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत, आर्थिक और सामाजिक प्रगति को दिखाने वाली 23 झांकियां परेड में हिस्सा लेंगी. इन सभी झांकियों में से 17 झांकियां अलग-अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की होंगी. जबकि 6 झांकियां अलग-अलग मंत्रालयों और विभागों की देखने को मिलेंगी. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने जानकारी दी कि गृह मंत्रालय की दो झांकियों का प्रदर्शन होगा. इनमें नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) की एक-एक झांकी होगी.


इस बार नहीं दिखेगी रेल मंत्रालय की झांकी


इसके अलावा, जनजातीय मामलों के मंत्रालय, कृषि मंत्रालय और संस्कृति मंत्रालय की एक एक झांकी कर्तव्य पथ पर आने वाले लोगों को मंत्रमुग्ध करेगी. केंद्रीय लोक निर्माण विभाग की भी झांकी कर्तव्य पथ पर देखने को मिलेगी, जो आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के अंदर आता है. हालांकि इस साल की गणतंत्र दिवस परेड में आपको रेल मंत्रालय की झांकी देखने को नहीं मिलेगी. 


झांकी में कोलकाता की दुर्गा पूजा 


पश्चिम बंगाल की बात करें तो इस राज्य की झांकी में कोलकाता की दुर्गा पूजा को दर्शाया जाएगा. यूनेस्को की सांस्कृतिक विरासत की लिस्ट में शामिल होने का जश्न भी मनाया जाएगा. बता दें कि यूनेस्को (UNESCO) ने दुर्गा पूजा को सांस्कृतिक विरासत का दर्जा दिया है. वहीं, असम की झांकी में पौराणिक अहोम सेनापति लचित बोरफुकन एवं प्रसिद्ध कामाख्या मंदिर समेत इसके सांस्कृतिक स्थानों के गर्व को दिखाया जाएगा. कहा जा रहा है कि इंटरनेशनल गीता फेस्टिवल इस साल के गणतंत्र दिवस परेड के लिए हरियाणा की झांकी का विषय रखा गया है. इसमें भगवद गीता में वर्णित श्री कृष्ण भगवान की एक 'विराट प्रतिमा' को शामिल किया जाएगा.


ये भी पढ़ें: वाराणसी: गंगा नदी में चलनी शुरू हुईं CNG से चलने वाली नाव, दूर होगी प्रदूषण की समस्या, उठा सकेंगे लुत्फ