Best Place To Visit With Partner: अगर आप शादी के पहले अपने होने वाले पार्टनर (Partner) के साथ रोड ट्रिप (Road Trip) पर कुछ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहते हैं तो आज हम आपकी मदद करेंगे. जी बिलकुल आज हम आपको कुछ ऐसे प्लेसेस के नाम सजेस्ट करेंगे, जहां पर आप क्वालिटी टाइम के साथ यादगर लमहे सहेज सकते हैं. आइए जानते हैं इन प्लेसेस के नाम और इनकी खासियत.
मुंबई टू पूणे
अपने होने वाले पार्टनर के साथ आप क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहते हैं और आप मुंबई में हैं तो मुंबई टू पूणे सबसे बेस्ट ऑप्शन है. हरियाली और पहाड़ी वाली वादियों में इनके रास्ते देखते बनते हैं. मुबई से पूणे तक का यह रास्ता 200 किलोमीटर तक का है.
गुवाहटी टू शिलॉग
गुवाहटी से शिलॉग लगभग 110 किलोमिटर का रास्ता है. रास्ते में आते बड़े बड़े पहाड़, सफेद याक और देवदार के पेड़ आपके मन को मोह लेंगे. एक बार जरूर इस ट्रिप पर आप अपने होने वाले पार्टनर के साथ जाएं.
जयपुर टू अजमेर
अगर आप दिल्ली में हैं तो आप यहां जा सकते हैं. पहाड़ों वाला नजारा देखने के लिए ये रास्ते सबसे बेस्ट हैं. साथ ही आप रास्ते में पड़ रहे ढाबे के लोकल टेस्टी फूड टेस्ट कर सकते हैं.
बैंगलोर टू मैसूर
वीकेंड पर आप बैंगलोर टू मैसूर जा सकते हैं. यहां का सुहाना मौसम और खूबसूरत वादियां आपके मन मोह लेंगी.
ये भी पढ़ें: World Hepatitis Day 2022: हेपेटाइटिस से हो सकता है किडनी को नुकसान, जानें बचने के उपाय
Weight Loss Recipe: वजन घटाना चाहते हैं तो खाएं टेस्टी गुजराती खिचड़ी, जानें इसकी रेसिपी