Monsoon Trip : मॉनसून में रोड ट्रिप का मजा की काफी अलग और खुशनुमा होता है. दरअसल, सर्दी और गर्मी का मौसम ऐसा होता है, जहां लोगों को घर से निकलने का मन काफी कम करता है. क्योंकि सर्दी में कई ऐसी जगहें हैं, जहां पर जाने बीमारियों को दावत देने के समान है. वहीं, तेज धूप की वजह से गर्मी में बाहर निकलना काफी मुश्किल हो जाता है. इसलिए मॉनसून ही एक सुहावना मौसम है, जिस सीजन में आप बेफिक्र होकर घूम सकते हैं. खासतौर पर इस सीजन में रोड ट्रिप आपके लिए काफी यादगार बन सकता है. आइए जानते हैं कुछ ऐसे रुट्स के बारे में जहां पर यात्रा करना आपके लिए यादगार हो सकता है. 


दिल्ली से अल्मोड़ा


अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो यहां से हिमाचल और उत्तराखंड जाना बहुत ही आसान हो सकता है. हालांकि, मॉनसून में पहाड़ों पर जाना खतरे से कम नहीं होता है, क्योंकि इस मौसम में लैंडस्लाइड्स होने का खतरा काफी ज्यादा बना रहता है. लेकिन अगर आपको अच्छे रास्ते की पहचान है तो आप इन पहाड़ों की वादियों में घूम सकते हैं. मॉनसून में पहाड़ों की सुंदरता देखने के लिए आप दिल्ली से अल्मोड़ा जा सकते हैं. यहां आपको रास्ते में कई खूबसूरत जगहें देखने को मिल सकती हैं.


चेन्नई से पुंडुचेरी


वीकेंड पर अगर आप रोड ट्रिप का प्लान कर रहे हैं तो चेन्नई से पुंडुचेरी का रास्ता तय करें. यहां बंगाल की खाड़ी की खूबसूरती और काफी खूबसूरत इमारतें देखने को मिल सकती हैं. 


दार्जिलिंग से गैंगटोक


दार्जिलिंग से गैंगटोक का सफर भी काफी खूबसूरत हो सकती है. यहां बरसात में पहाड़ों की खूबसूरती देखने लायक होती  है. दार्जिलिंग से गैंगटोक की दूरी मजह 100 किलोमीटर है.  जिसे आप मॉनसून में आराम से तय कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: 


मॉनसून में नहीं परेशान करेगी क्लोग पोर्स की समस्या,ऐसे बढ़ाएं चेहरे का ग्लो