एक्सप्लोरर
Advertisement
इन देशों में डॉलर से कम नहीं रुपये की ताकत, एक महीने की सैलरी में कर सकते हैं बेहतरीन फॉरन ट्रिप
Travel Tips: विदेश में घूमने की चाहत है लेकिन बजट आड़े आ रहे है. तो, यहां मौजूद देशों में से चुन डालिए एक कंट्री. क्योंकि बहुत सस्ती है इन देशों की सैर.
Travel Tips: आप अपनी विदेश यात्रा के प्लान सिर्फ इसलिए टाल रहे हैं कि वहां का खर्च कैसे उठाएंगे. तो, अपने प्लान सिर्फ एक बदलाव करें. बदलाव ये कि देश वो चुने जहां आप आराम से कम से कम पैसों में घूम आएं. ऐसे कई देश हैं जहां रुपये यानी कि देसी करंसी बहुत मजबूत है और उनकी करेंसी बहुत छोटी. ऐसे देशों को चुनकर आप विदेश यात्रा का सपना भी पूरा कर सकते हैं. और खर्चा भी होगा बहुत कम. आपको बताते हैं कौन कौन से हैं ऐसे देश.
इंडोनेशिया
भारत का एक रुपया यानी कि इंडोनेशिया का 184.97 रुपया. अब आप समझ सकते हैं कि इस अंतर के साथ इंडोनेशिया की ट्रिप आपको कितनी सस्ती पड़ेगी. आप कम से कम खर्च में एक खूबसूरत देश का दीदार कर सकते हैं.
वियतनाम
वियतनाम के 288.01 डोंग मिलेंगे तब बनेगा भारत का एक रुपया. इस लिहाज से वियतनामी डिशेज, खूबसूरत जगह और नदियों वाला ये देश घूमना काफी सस्ता पड़ सकता है.
कंबोडिया
भारत का एक रुपया यानी कि 49.99 कंबोडियाई रियाल. प्राचीन खंडहर और ढेरों रॉयल पैलेस देखने के लिए ये जगह काफी मुफीद है और खर्चा कितना कम होगा इसका अंदाजा आप लगा ही सकते हैं.
श्रीलंका
धर्म की दृष्टि से हो या खूबसूरती के लिहाज से रहा हो श्रीलंका भारत के कई लोगों की ट्रेवल लिस्ट में टॉप पर है. आप भी अगर श्रीलंका जाने का प्लान बना रहे हैं तो बजट की चिंता बिलकुल छोड़ दें. भारत का 1 रुपया श्रीलंका के 3.88 रुपये के बराबर है.
नेपाल
नेपाल में पशुपतिनाथ का मशहूर मंदिर और हिमालय की खूबसूरत वादियों का दीदार करना बहुत आसान है. उतना ही आसान है नेपाल ट्रिप के लिए बजट प्लान करना. क्योंकि भारत का एक रुपया नेपाल के 1.61 रुपये के बराबर है.
पैराग्वे
भारत का एक रुपया, दक्षिण अमेरिका में बसे पैराग्वे के 87.68 पैरागुएआन गुआरानी के बराबर है. तो देर किस बात की बर्फीली वादियो से घिरे खूबसूरत शहर का नजारा करने की तैयारी आसानी से कर डालिए.
यह भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion