Traveling Tips : छुट्टियां मनाने की प्लानिंग करने के दौरान सबसे पहले लोग पहाड़ों पर जानें की प्लानिंग करते हैं. पहाड़ों की खूबसूरती हर मौसम में लोगों को काफी पसंद आती है. खासतौर पर गर्मी बढ़ते ही लोगों का रूख पहाड़ों की ओर जाता है, लेकिन बरसात में पहाड़ों पर जाना काफी रिस्की होता है. इसके अलावा अगर आप दूसरे सीजन में भी जाते हैं, तो यह के घुमावदार पहाड़ों की वजह से आपको उल्टी, चक्कर आने जैसी परेशानी हो सकती है. ऐसे में पहाड़ों पर जाने की प्लानिंग करने से पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए. आइए जानते हैं इस बारे में-
पहाड़ों पर घूमने की प्लानिंग करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
मानसिक और शारीरिक रूप से खुद को करें तैयार
ध्यान रखें कि पहाड़ों का रास्ता काफी कठिन और मुश्किलों से भरा होता है. यह हर जगह पर गाड़ियां नहीं ले जाई जा सकती है. ऐसे में खुद को तैयार रखें कि आपको बीच-बीच में चढ़ाई करने की भी जरूरत पड़ सकती है. इसके लिए आपको शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार होना जरूरी है.
छोटा सा हैंडबैंग जरूर रखें साथ
पहाड़ों पर घूमने की पैकिंग करने से पहले अपने पास छोटा सा हैंडबैग जरूर रखें. ताकि आपको बार-बार भारी सामान ले जाने की जरूरत न पड़े. इस दौरान हमेशा कम से कम सामान अपने पास रखें. साथ ही बैग में मोजे, स्वेटर, खाने-पीने की कुछ चीजें एक्स्ट्रा रखें.
उल्टी की दवा रखें
कुछ लोगों को घुमावदार पहाड़ों पर जाने से उल्टी और चक्कर जैसी परेशानी आने लगती है. इस परेशानी को कम करने के लिए अपने साथ उल्टी वाली दवा रखें. ताकि आप जरूरत पड़ने पर इसे खा सकें.
ये भी पढ़ें
पर्सनल लोन या क्रेडिट कार्ड, होम या कार लोन, कई तरह के कर्ज में डूबे हैं तो जानें कैसे कम करें बोझ