एक्सप्लोरर
Advertisement
Scariest Stairs: इन खतरनाक सीढ़ियों को देख थाम लेंगे अपना दिल, फिर भी यहां जाने से खुद को रोक नहीं पाएंगे
Dangerous Stairs: दुनिया में कई ऐसी भी जगहें हैं, जहां की सीढ़ियां चढ़ने से पहले दिल थम सा जाता है. खतरनाक सीढ़ियां देख कंपकपी सी छूटने लगती हैं. क्या आप ऐसी जगहों के बारें में जानते हैं?
Intresting Facts : आपने आज तक कई तरह की सीढ़ियां देखी होंगी, जैसे कि गोल, तिरछी, चौड़ी, बड़ी. वहीं, ज्यादातर एकदम सीधी सिंपल सीढ़ियां ही देखने को मिलती हैं. लेकिन अगर आपसे यह कहा जाए कि दुनिया में ऐसी कई जगहें हैं, जहां की सीढ़ियां चढ़ने हुए लोग अपना दिल थाम लेते हैं. हालांकि, यह काफी एडवेंचर भरा होता है, लेकिन इन सीढ़ियों को विश्व की सबसे खतरनाक सीढ़ियों में गिना जाता है. ऐसी कई जगहें हैं, जहां की सीढ़ियां चढ़ने से पहले लोग अपना दिल थाम लेते हैं और उस मंजर को देखकर लोगों के पैर कांपने लगते हैं. अगर आप भी ऐसी जगहों पर घूमने में दिलचस्पी रखते हैं तो यहां हम आपको बता रहे हैं कि वो ऐसी कौन सी जगहें हैं, जहां ऐसी सीढ़ियां मौजूद हैं.
अंगकोर वाट मंदिर
कंबोडिया में स्थित अंगकोर वाट (Angkor Wat) के सबसे ऊपर स्थित मंदिरों की करीब 70 प्रतिशत सीढ़ियां झुकी हुई हैं. इन पर चढ़ने-उतरने के लिए या चढ़ने के लिए रस्सियों का सहारा लेना पड़ता है. ऐसा माना जाता है कि इन सीढ़ियों के इस तरह से निर्मित करने का मकसद लोगों को यह बताना है कि स्वर्ग तक पहुंचना इसी तरह से मुश्किल है.
द वेरुक्ट, कैनसस सिटी, कंसास
विश्व की सबसे ऊंची पानी की फिसल पट्टी ‘शलीटरबैन कांस सिटी वाटर पार्क’अमेरिका में बनाई गई. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में इसे विश्व की सबसे ऊंची वॉटर स्लाइड होने का रिकॉर्ड इसके नाम है. ‘शलीटरबैन कांस सिटी वाटर पार्क’ 168 फुट ऊंची है. इस स्लाइड पर फिसलने के दौरान 60 से 70 मील प्रति घंटे की रफ्तार से इंसान नीचे आता है. दुनिया की सबसे ऊंची और सबसे तेज़ पानी की स्लाइड के टॉप पर जाने के लिए 264 सीढ़ियां चढ़नी पड़ेंगी.
पाइलोन डेल डियाब्लो वाटरफॉल, इक्वाडोर
झरनों से सटी सीढ़ियां खूबसूरत नजारों को देखने के लिए निर्मित की गई थी. ऊपर से लेकर नीचे तक सीढ़ियों को देखने पर ये एक साथ मिली हुई नजर आती हैं. पानी के कारण इन सीढ़ियों पर बहुत फिसलन होती है, जहां बड़े आराम और सावधानी से चढ़ना-उतरना होता है.
हाफ डोम, केबल रूट, कैलिफोर्निया
ये एक सात-मील यानी कि वन-वे ऑल-इन लाइन हाइक हैं, जहां 400 से ज्यादा सीढ़ियां मौजूद हैं. यहां आपको पहाड़ों पर भी चढ़ना पड़ता है. यहां सीढ़ियां और पहाड़ दोनों ही चीजों को एक साथ देख आप दूर से ही हाथ जोड़ लेंगे.
इंका सीढ़ियां, पेरू
माचू पिचू में 600 फीट से ज्यादा फिसलन भरी खड़ी ग्रेनाइट की चट्टानें है. बादल से ढकी इन सीढ़ियों पर पार्क हर सुबह 400 पर्यटकों की चढ़ाई के लिए तैयारी करता है.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
ओटीटी
क्रिकेट
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion