बॉलीवुड के पावर कपल की बात हो तो सिनेमा की दुनिया के शेरशाह यानी सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी का जिक्र जरूर होता है. क्या आपको पता है कि शादी के बाद सिद्धार्थ और कियारा हनीमून मनाने कहां गए थे? अगर नहीं तो जान लीजिए इस स्टोरी में और यह भी समझ लीजिए कि उस लोकेशन पर आप घूमने के लिए कैसे जा सकते हैं?


हनीमून के लिए कहां गए थे सिद्धार्थ-कियारा?


सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने 7 फरवरी 2023 ने राजस्थान के जैसलमेर स्थित सूर्यगढ़ पैलेस में सातों जन्मों के लिए एक-दूसरे का हाथ थामा था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शादी के कुछ समय बाद सिद्धार्थ और कियारा हनीमून के लिए मालदीव गए थे. आइए आपको बताते हैं कि मालदीव में घूमने के ठिकाने कौन-कौन से हैं और वहां कैसे घूमने जा सकते हैं? यहां अकेले घूमने जाएं तो कितना खर्च होगा और फैमिली के साथ जाने पर बजट ट्रिप कैसे प्लान कर इसमें कितना खर्च आ सकता है?


मालदीव जाने में कितने रुपये होंगे खर्च?


अगर आप अकेले मालदीव जाने का प्लान बना रहे हैं तो दिल्ली से माले एयरपोर्ट की फ्लाइट ले सकते हैं. अगर आप फ्लाइट कुछ वक्त पहले बुक कराते हैं तो इसकी कीमत 11 हजार से 17 हजार के बीच हो सकती है. हालांकि, बेंगलुरु से फ्लाइट बुक करने पर थोड़ी बचत हो सकती है. यहां आपको 9 हजार से 14 हजार के बीच फ्लाइट बुक हो सकती है. अगर आप फैमिली ट्रिप का प्लान बना रहे हैं तो तीन लोगों की फ्लाइट का आने-जाने का खर्च करीब 72 हजार रुपये हो सकता है. गौर करने वाली बात यह है कि फ्लाइट का किराया डिमांड के हिसाब से बढ़ या घट भी सकता है. 


होटल में कितने रुपये होंगे खर्च?


कम खर्च में मालदीव में रुकना करना चाहते हैं तो होम स्टे का रुख कर सकते हैं. तीन लोगों के लिए एक रात रुकने का खर्च 6 से 7 हजार रुपये तक हो सकता है. अगर आप मालदीव के लिए 5 दिन का ट्रिप प्लान करते हैं तो 3 लोगों के लिए खर्च करीब 30 हजार रुपये तक आ सकता है. होम स्टे की जगह आप थ्री स्टार या फाइव स्टार होटल की तरफ मूव करते हैं तो स्टे का खर्च बढ़ सकता है. अगर आप अकेले मालदीव घूमने का प्लान बना रहे हैं तो अकेले के हिसाब से 3-4 हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब होम स्टे मिल सकता है.


खाने-पीने का ऐसा रहेगा हिसाब


मालदीव में खाना-पीना थोड़ा महंगा है, जिसके चलते एक शख्स को दिनभर के दौरान खाने-पीने में करीब 6 हजार रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं. ऐसे में 5 दिन के लिए 3 लोगों के खाने-पीने का खर्च करीब 50 से 60 हजार रुपये हो सकता है. मालदीव यह बात ध्यान रखने लायक है कि अगर आप होटल में खाना खाते हैं तो वह महंगा पड़ सकता है, लेकिन बाहर का खाना थोड़ा सस्ता रहेगा.


मालदीव में कहां घूमें?


मालदीव में घूमने के ठिकानों की बात करें तो माफुशी आइलैंड जरूर जाना चाहिए. यहां आप कयाकिंग, स्कूबा डाइविंग, स्नोकर्लिंग, नाइट फिशिंग का लुत्फ उठा सकते हैं. इसके अलावा रुकने के लिए वॉटर विला का रुख भी कर सकते हैं, जो आपके ट्रिप के रोमांच को और बढ़ा देगा.


यह भी पढ़ें: खर्चा देसी और हनीमून की लोकेशन 'विदेशी', बीवी भी बोलेगी- ये कहां आ गए हम...