गर्मी में भी इन जगहों पर पड़ती है बर्फ, मात्र 5 हजार में बना सकते हैं जाने का प्लान
पर्यटक गर्मियों में ठंडे मौसम में समय बिताने के लिए पहाड़ी स्थलों में जाना पसंद करते हैं. ताकि वे ठंडी हवा में घूम सकें और शांति और सुकून का समय भी बिता सकें.
![गर्मी में भी इन जगहों पर पड़ती है बर्फ, मात्र 5 हजार में बना सकते हैं जाने का प्लान Snow falls at these places even in summer you can plan to visit in just Rs five thousand गर्मी में भी इन जगहों पर पड़ती है बर्फ, मात्र 5 हजार में बना सकते हैं जाने का प्लान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/04/754c0dddd28b80bddae81eb207cb96951712241103825905_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ बहुत सारी जगहों पर अत्यधिक गर्मी हो रही है और तापमान अपने चरम पर है, ऐसे में अगर आप इस जलती हुई गर्मी से बचना चाहते हैं और ऐसी जगहों पर जाना चाहते हैं जहां आप गर्मियों में भी ठंड महसूस कर सकते हैं, तो हम आपको बता रहे हैं कि आप कहां जा सकते हैं. पर्यटक गर्मियों में ठंडे मौसम में समय बिताने के लिए पहाड़ी स्थलों में जाना पसंद करते हैं. ताकि वे ठंडी हवा में घूम सकें और शांति और सुकून का समय भी बिता सकें. इसी कारण पर्यटक गर्मियों में उत्तराखंड, असम, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की ओर जाते हैं.
पूरे साल बर्फ से ढंका
रोहतांग पास हिमाचल प्रदेश में लाहौल और स्पीति घाटी के लिए प्रवेश द्वार है. यह पूरे कुल्लू क्षेत्र में सबसे शानदार स्थलों में से एक है. यह चित्रसंगी पास मनाली से लगभग 51 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. रोहतांग पास मनाली केलोंग हाइवे पर 3980 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. यह एक इतना सुंदर स्थान है कि देश के हर कोने के लोग यहां आकर आइस-स्केटिंग, पैराग्लाइडिंग आदि जैसे एक्टिविटी करते हैं. सबसे खास बात यह है कि यहां आप गर्मियों में भी बर्फ देख सकते हैं. आप यहां केवल भारतीय सेना की अनुमति से जा सकते हैं. रोहतांग पास पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला में आता है. यह हिल स्टेशन पूरे साल बर्फ से ढंका रहता है.
ये है रोहतांग का मतलब
यहाँ की प्राकृतिक सौंदर्य पर्यटकों को दीवाना बना देती है. यही कारण है कि पर्यटक बार-बार इस हिल स्टेशन को देखना चाहते हैं. रोहतांग पास को पर्यटकों के लिए कुछ ही महीनों के लिए खोला जाता है. रोहतांग का अर्थ है ‘लाशों का मैदान’. इसे इस पहाड़ी श्रृंखला को पार करते समय अपनी जान गंवाने वाले लोगों के कारण मिला है.
द्रास
गर्मियों में द्रास में भी आप बर्फ देख सकते हैं. यह पर्यटन स्थल जम्मू और कश्मीर की घाटियों में स्थित है. यह हिल स्टेशन जम्मू और कश्मीर का आखिरी हिल स्टेशन है. यहां का मौसम पूरे साल में सुहावना और बर्फ गिरने वाला है. द्रास की ऊंचाई स्तर समुद्र स्तर से 10,760 फीट पर स्थित है. अगर आप जलती हुई धूप में बर्फ देखना चाहते हैं तो आप यहां जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें : Vaishno Devi: चैत्र नवरात्रि में करें माता रानी का दर्शन, IRCTC लाया सबसे सस्ता पैकेज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)