Solo Traveling: घूमने-फिरने के शौकीन लोग अक्सर बस्ता उठाए नई जगह की तलाश में निकल पड़ते हैं. कई लोग ग्रुप के साथ जाना पसंद करते हैं. जबकि कई लोगों को अकेले ही दुनिया का दीदार करना ज्यादा अच्छा लगता है. अकेले यात्रा करना हमेशा एक कभी न भुला पाने वाला अनुभव होता है. सोलो ट्रैवलिंग करने वाले लोग आत्मविश्वासी और निडर होते हैं. ये लोग दूर-दूर की यात्रा का अनुभव लेकर जिंदगी में कई सारी नई चीज़ें सीखते हैं. हालांकि सोलो ट्रैवलिंग की शुरुआत करने वाले लोगों को अपने लिए एक अच्छी जगह का चुनाव करना चाहिए.


अपनी पहली सोलो ट्रिप शुरू करने का फैसला लेना सबसे कठिन फैसला हो सकता है, खासकर उन लोगों के लिए जो पहले कभी भी अकेले ना गए हों. अगर आप भी सोलो ट्रिप की प्लानिंग कर रहे हैं और विदेश घूमने के इच्छुक हैं तो यहां हम कुछ ऐसे देशों का जिक्र करने जा रहे हैं, जहां आप आराम से सोलो ट्रैवलिंग के लिए जा सकते हैं.  
 
1. जापान 


जापान ईस्ट एशिया में स्थित एक द्वीप राष्ट्र है. यह देश सोलो ट्रिप के लिए एक अच्छा ऑप्शन है. ऐसा इसलिए क्योंकि जापान सुरक्षित, सफाई और टेक्नोलॉजी के मामले में काफी बेहतर है. जापानी के लोग भी दोस्ताना व्यवहार के होते हैं. यहां आपको सुरक्षा से जुड़ी चिंता नहीं सताएगी. हर उम्र के लोग यहां टूर के लिए आ सकते हैं. हालांकि एक समस्या आपको देखने को मिल सकती है और वो भाषा की होगी, क्योंकि कुछ ही जापानी लोग अंग्रेजी बोल पाते हैं.


2. थाईलैंड


थाईलैंड जाना कई लोगों का सपना होता है. और होगा भी क्यों नहीं. ये जगह है ही इतनी खूबसूरत की, जो आता है वो यही की दुनिया का होकर रह जाता है. सुंदर बीच, टेस्टी डिशेज़, यहां के दयालु लोग थाईलैंड को और ज्यादा सुंदर बना देते हैं. कई यात्रियों के लिए जगह जन्नत की तरह है. थाईलैंड को सोलो ट्रैवलर्स द्वारा काफी पसंद किया जाता है. अगर आप थाईलैंड घूमने का मन बना रहे हैं तो ज्यादा सोचिए मत, बस चले जाइए. क्योंकि यहां आपके करने के लिए बहुत कुछ है.


3. न्यूजीलैंड


न्यूजीलैंड भी घूमने के लिहाज से एक अच्छा देश है. ये द्वीप राष्ट्र दक्षिण पश्चिम प्रशांत महासागर में स्थित है. इसका सुंदर प्राकृतिक परिदृश्य टूरिस्ट को काफी लुभाता है. न्यूजीलैंड दुनिया का दूसरा सबसे शांत राष्ट्र है. इसलिए सोलो ट्रैवलिंग का शौक रखने वालों के लिए ये जगह सबसे उपयुक्त है. यहां लंबी दूरी की यात्रा के लिए सस्ती बसें और रेलवे हैं. देखने के लिए काफी कुछ है. आप यहां आकर काफी कुछ एक्सप्लोर कर सकते हैं. 


4. आइसलैंड


आइसलैंड भी दुनिया के सबसे सुरक्षित स्थानों में शुमार है, इसलिए यहां सोलो ट्रैवलर बेफिक्र होकर आ सकते हैं. आइसलैंड एक छोटा देश है. ग्लेशियर, झरने और ज्वालामुखी के लिए काफी प्रसिद्ध है. काली रेत के समुद्र तट, शानदार जोर्ड, ज्वालामुखी और यहां तक ​​कि नॉर्दर्न लाइट्स के नीचे रात बिताने का मौका प्रकृति प्रेमियों को काफी खुश करेगा.


5. नीदरलैंड


अकेले घूमने का शौक रखने वालों के लिए नीदरलैंड भी एकदम बेस्ट जगह है. ये देश में बहुत ही शांत और सुरक्षित है. यहां आने वाले सभी लोगों को अपनत्व का एहसास होता है. सस्ती बसें और ट्रेनों का ऑप्शन है. नीदरलैंड में एक्सप्लोर करने के लिए काफी कुछ है. यहां के लोग भी काफी मेहमाननवाज और हेल्पफुल हैं. आपको कोई परेशानी नहीं होगी. हालांकि अपने स्तर पर आप सतर्क रहें.


6. ऑस्ट्रेलिया


अकेले यात्रा करने वालों के लिए बेहतरीन जगहों में ऑस्ट्रेलिया भी शामिल है. बैकपैकर बड़ी संख्या में ऑस्ट्रेलिया घूमने के लिए जाते हैं. अगर आप भी अकेले इस देश में आने की सोच रहे हैं तो निश्चिंत होकर आएं. यहां समुद्र तटों के साथ कई हॉस्टल मिलते हैं. आपको अपनी ही तरह कई यात्री सोलो ट्रिप करते मिल जाएंगे.


ये भी पढ़ें: Gurudongmar Lake: सिक्किम की असल खूबसूरती है 'गुरुडोंगमार झील', चौंका सकती हैं इससे जुड़ी ये बातें