Travelling Place : अक्सर ट्रिम प्लान करते समय हम ऐसे स्थान को ढूंढते हैं, जहां कम बजट में आप अच्छे से घूम सकें. हालांकि, ऑफ सीजन में ही ऐसा होना संभव होता है, लेकिन सीजन में होटल्स काफी ज्यादा महंगे होते हैं, जिसकी वजह से घूमने के बजट काफी हाई हो जाता है. अगर आप कम बजट में ट्रैवलिंग करना चाहते हैं तो कुछ ऐसे खास जगहें हैं जहां पर आप फ्री में स्टे कर सकते हैं. आज हम आपको इस लेख में ऐसी ही कुछ खास जगहों के बारे में बताएंगे. आइए जानते हैं इन खास जगहों के बारे में-


मणिकरण साहिब गुरुद्वारा, हिमाचल प्रदेश


हिमाचल प्रदेश में अगर आप घूमने का प्लान कर रहे हैं तो मणिकरण साहिब गुरुद्वारा में फ्री में रह सकते हैं. यहां पर आपको खाने और पार्किंग की सुविधा फ्री में मिलेगी. यह गुरुद्वारा पार्वती नदी के पास ही स्थित है.


ईशा फाउंडेशन, कोयंबटूर


कोयंबटूर से लगभग 40 किलोमीटर दूर स्थित ईशा फाउंडेशन सदगुरू का एक धार्मिक केंद्र है, जहां पर आप आदियोगी शिव की बेहद खूबसूरत स्टैच्यू भी है. यह एक योग सेंटर है, जहां पर कई सामाजिक कार्यों और योग को बढ़ावा दिया जाता है. यहां पर आप फ्री में रह सकते हैं. 


गोविंद घाट गुरुद्वारा, उत्तराखंड


उत्तराखंड के चमोली में स्थित गोविंद घाट गुरुद्वारा में आप फ्री में स्टे कर सकते हैं. यह गुरुद्वारा अलकनंदा नदी के पास स्थित है. यहां श्रद्धालुओं को मुफ्त में रहने की सुविधा उपलब्ध है.


ये भी पढ़ें: Relationship Tips: अपने प्यार की इम्यूनिटी को करें बूस्ट, मजबूत रिश्ते के लिए जरूरी हैं ये 3 गोली