(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Taj Mahotsav 2024: आगरा में शुरू हो गया है ताज महोत्सव, सिर्फ इतनी है टिकट की कीमत, हॉट एयर बैलून राइड की भी मिलेगी सुविधा
इस बार ताज महोत्सव में कुछ खास देखने को मिलेगा. इस वर्ष ताज महोत्सव 17 फरवरी से शुरू होकर 27 फरवरी को समाप्त होगा. इस बार पर्यटक हॉट एयर बैलून का आनंद भी ले सकेंगे.
ताज जो विश्व के सात अद्भुतों में शामिल है साथ ही प्रेम का एक अनूठा प्रतीक है, जो आगरा में स्थित है. इस सुंदर इमारत को देखने के लिए दुनिया भर से पर्यटक एकट्ठा होते हैं. यहां ताज महोत्सव शुरू हो गया है जिसका आज दूसरा दिन है. इस त्योहार का आयोजन हर साल फरवरी महीने में किया जाता है. इस बार ताज महोत्सव में कुछ खास देखने को मिलेगा.
हॉट एयर बैलून का आनंद
इस वर्ष ताज महोत्सव 17 फरवरी से शुरू हो गया है. ताज महोत्सव 27 फरवरी को समाप्त होगा. इस बार के ताज महोत्सव में कई नई चीजें देखने को मिलेंगी. इस बार यमुना महा आरती को ताज महोत्सव में शामिल किया गया है. महा आरती यमुना नदी के घाटों पर ताज महोत्सव के दौरान की जाएगी. इसके साथ ही पतंग महोत्सव और गजल कार्यक्रम भी पर्यटकों के लिए आयोजित किए जाएंगे. इस बार पर्यटक ताज महोत्सव पर आकर हॉट एयर बैलून का आनंद भी ले सकेंगे.
ये भी होगा आयोजन
ताज महोत्सव के दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखना एक विशेष प्रकार का आनंद है. प्रति शाम यहां प्रसिद्ध कलाकार अपना प्रदर्शन करते हैं. ताज महोत्सव आने पर आपको भारतीय संगीत और नृत्य के विभिन्न प्रकार देखने का मौका मिलेगा. यहां आकर आप कथक, भरतनाट्यम, शास्त्रीय और उप-शास्त्रीय गायन, भोजपुरी गायन, अवधी गायन, क़व्वाली, भजन संध्या, ब्रज लोकगीत और लोकनृत्य, बांसुरी बजाना, सारोद बजाना, सितार बजाना, तबला बजाना, पखावज बजाना और रुद्रवीणा इत्यादि देखने का अवसर मिलेगा.
विदेशी पर्यटकों की एंट्री फ्री
प्रसिद्ध बॉलीवुड कलाकार भी ताज महोत्सव में प्रदर्शन करेंगे, जिसमें गजल गायक, क़व्वाली, गायक, स्टैंडअप कॉमेडी और अन्य कार्यक्रम शामिल होंगे. इसके अलावा आप यहां हस्तशिल्प कला प्रदर्शन, दुकानें, स्वादिष्ट भोजन के लिए खाद्य क्षेत्र का आनंद ले सकते हैं. ताज महोत्सव का प्रवेश टिकट 50 रुपये है. विदेशी पर्यटकों और पाँच वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए कोई प्रवेश शुल्क नहीं है.
ये भी पढ़ें : Rishikesh घूमने से पहले यहां डालिए एक नजर, मिलेगी पूरी जानकारी