एक्सप्लोरर
Advertisement
Teacher's Day 2023: टीचर्स डे पर अपने बच्चों को घुमाइए दिल्ली की ये शानदार जगहें, यहां हर कदम पर मिलेगी नई सीख
इस बार टीचर्स डे पर अगर बच्चों को कुछ खास तोहफा देना चाह रहे हैं तो उनको दिल्ली की ऐसी जगहों की सैर करवाइए जहां उनको मनोरंजन के साथ साथ कुछ नया सीखने को मिल सके.
Teacher's Day 2023: किसी भी इंसान की जिंदगी में शिक्षक यानी टीचर की एक अहम भूमिका होती है. जिंदगी को जीने का फलसफा सिखाने वाले इन्हीं शिक्षकों को सम्मान देने के लिए हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस (teacher's day 2023)मनाया जाता है. हमारे टीचर हमें केवल स्लेबस नहीं पढ़ाते, वो हमें जिंदगी में आने वाली चुनौतियों का सामना करना सिखाते हैं. शिक्षक हमें हर कदम पर नई सीख देते हैं ताकि हम एक अच्छी और बेहतरीन जिंदगी को जी सकें. इस बार शिक्षक दिवस पर अगर आप अपने बच्चों को कुछ नई सीख देना चाह रहे हैं तो उनको दिल्ली की कुछ खास जगहों (delhi best sptos for kids)पर घुमा सकते हैं. ये जगहें एक अच्छे शिक्षक की तरह बच्चों को नई सीख और अच्छे संस्कार देंगी. चलिए जानते हैं दिल्ली की ऐसी ही कुछ शानदार जगहों के बारे में जहां बच्चे एंटरटेनमेंट के साथ साथ नई सीख भी हासिल कर सकेंगे.
बाल भवन (Bal Bhavan)
दिल्ली में आईटीओ के पास बना बाल भवन बच्चों के लिए एक बेहतरीन जगह है. यहां बच्चों की रचनात्मकता बढ़ाने के लिए कई तरह की शानदार चीजें हैं. यहां बच्चे खेल खेल में बहुत कुछ सीख सकते हैं. यहां समय समय पर बच्चों के लिए ढेर सारे कंपटीशन होते हैं और यहां बच्चों के लिए एक रेल भी चलती है. महज दस रुपए की फीस में आप मंगलवार से शनिवार तक यहां काफी अच्छा वक्त बिता सकते हैं.
नेहरू तारामंडल (Nehru planetarium)
दिल्ली के प्रगति मैदान के पास बना नेहरू तारामंडल नेहरु प्लेनेटेरियम के नाम से भी जाना जाता है. यह एक साइंस सेंटर है जहां बच्चों को विज्ञान की काफी सारी जानकारी दी जाती है और भी मनोरंजक अंदाज में. यहां स्पेस लाइब्रेरी भी हैं और यहां यूनिवर्स से जुड़ी फिल्में भी दिखाई जाती हैं.
रेल म्यूजियम (Rail Meauseum)
दिल्ली का रेल म्यूजियम बच्चों के लिए एक शानदार जगह है. यहां बच्चे तरह तरह की रेल औऱ उनके इंजन देख सकते हैं. यहां सबसे पुरानी रेलों का इतिहास मिलेगा और कई तरह के पुराने इंजन सहेज कर रखे गए हैं. यहां बच्चे टॉय ट्रेन की सवारी भी कर सकते हैं.
चिड़ियाघर (National zoological park)
दिल्ली का चिड़ियाघर आपके पसंद की फेवरेट लिस्ट में जरूर शामिल होगा. दिल्ली का नेशनल जूलॉजिकल पार्क दुनिया के अनोखे जानवरों से भरा है. यहां बच्चों को एशियाई शेर, बंगाल टाइगर, गैंडे और हाथी के साथ साथ दुर्लभ किस्म के पक्षी भी देखने को मिलेंगे. यहां बच्चे वन्य जीवन को करीब से देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion