आज कल ऑफिस से घर और घर से ऑफिस जाने के कारण जीवन उबाऊ हो गया है. जिस कारण मानसिक स्वास्थ्य पर भी असर होता है. मार्च महीने यानि गर्मी में ठंडी जगहा की यात्रा करना सबसे अच्छा होता है. यदि आप भी अपने परिवार, दोस्तों या अकेले कुछ समय बिताने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको देश में कुछ शानदार स्थानों के बारे में बताएंगे.


दोस्तों के साथ जाएं गोवा


मार्च महीने में गोवा भी देखने के लिए एक श्रेष्ठ स्थान है. यहां की रात के साथ-साथ, आप यहां शांति से समय बिता सकते हैं. यहां आपको सबसे बड़े हिन्दू लोक महोत्सव शिग्मो में भाग लेने का अवसर भी मिलेगा और इसके अलावा यहां आप बहुत से खेल का भी आनंद ले सकते हैं.


दार्जीलिंग भी है बेस्ट


पश्चिम बंगाल का दार्जीलिंग भी एक शानदार स्थान है. यहां ऊँचे पहाड़ों से घिरा हुआ है आप बटासिया गार्डन, कांचेंजंगा व्यू प्वाइंट, तेंजिंग रॉक और रेलवे स्टेशन भी देख सकते हैं. यहां टॉय ट्रेन राइड भी काफी प्रसिद्ध है. कई मामलों में इसके लिए मार्च महीना इसके लिए उत्तम होता है.


राजस्थान का बनाएं प्लान


राजस्थान की राजधानी जयपुर में दर्शन के लिए आप मार्च में प्लान बना सकते हैं. इस गुलाबी शहर में, आपको मार्च महीने में जयपुर हाथी महोत्सव भी देखने का मौका मिलेगा, जो कि देश के न केवल बल्कि विदेशी पर्यटकों के बीच भी काफी प्रसिद्ध है. यहां सभी को शाही भोजन पसंद होता है.


अंडमान की यात्रा


अंडमान का हैवलॉक आइलैंड भी मार्च महीने में घूमने के लिए एक बेस्ट स्थान है. यह समुद्रतट प्रेमियों के लिए स्वर्ग से कम नहीं है. कोई शोर और कोई प्रदूषण नहीं. आप यहां का आनंद ले सकते हैं और समुद्र का आनंद लेकर अपने परिवार के साथ शानदार पल बिता सकते हैं और यादें बटोर सकते हैं


ये भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ का मिनी शिमला एक बार जरूर करें एक्सप्लोर, जन्नत सा है नजारा