Best Place To Visit In June: जून के महीने में उत्तर भारत में कड़ाके की गर्मी पड़ रही है.पारा 44 के पार है. ऐसे में इस महीने में लोग छुट्टियों का मजा लेने के लिए दूर पहाड़ों में किसी ठंडी जगह ट्रिप पर जाते हैं. अगर आप भी शिमला मनाली जाकर थक चुके हैं तो हम आपको कुछ और जगहों की भी जानकारी दे रहे हैं जहां आपको जून में कड़ाके की ठंड का एहसास होगा.आपकी ट्रिप यादगार बन जाएगी तो आप इस पूरे आर्टिकल को पढ़िए और जाइए वो और कौन सी जगह है जहां पर ठंड का एहसास मिल सकता है


श्रीनगर-अगर आप अपने पार्टनर के साथ हसीन वादियों में सुकून के पल बिताना चाहते हैं तो श्रीनगर से ज्यादा अच्छी जगह कोई हो ही नहीं सकती. हम जम्मू कश्मीर वाले श्रीनगर नहीं बल्कि उत्तराखंड में पौड़ी गढ़वाल जिले में मौजूद श्रीनगर जाने की बात कर रहे हैं. जून के महीने में यहां का मौसम इतना ज्यादा सुहावना और ठंडा होता है की आपको ऐसा लगेगा जैसे आप जन्नत में पहुंच गए हैं. यहां की खूबसूरती एक टक से निहारत रहने का मन करेगा. सुबह के वक्त तो ऐसा मौसम होता है कि आप स्वेटर पहनने को मजबूर हो जाएंगे.श्रीनगर में मौजूद कीर्ति नगर भी आप घूमने जा सकते हैं. ये मुख्य शहर से लगभग 6 किलोमीटर की दूरी पर बहुत ही खूबसूरत गांव है. अलकनंदा नदी के किनारे बसा हुआ ये गांव इतना खूबसूरत है कि आप यहां से वापस आना नहीं चाहेंगे.


जुब्बल- क्या आपने जुब्बल का नाम सुना है. जुब्बल हिमाचल प्रदेश में मौजूद एक शहर है,जहां पर कई मनमोहक नजारे आप देख सकते हैं. एक तरफ जहां उत्तर भारत में भीषण गर्मी पड़ रही है ऐसे में अगर आप ठंडी हवाओं के बीच घूमने का शौक रखते हैं तो आपको जुब्बल जरूर जाना चाहिए. जुब्बल में आप चंद्र नाहन लेक घूमने जा सकते हैं. लेक के चारों तरफ आपको ऊंचे ऊंचे पहाड़ नजर आयेंगे जो झीलों की सुंदरता में चार चांद लगाते हैं.इसके अलावा आप कोटखाई, जुब्बल पैलेस भी घूमने जा सकते हैं. यहां का ट्रिप आपको रोमांच से भर देगा.


नाको-अगर आप अपने पार्टनर के साथ बर्फ के बीच जो बीच यादगार लम्हा बिताना चाहते हैं तो आप नाको की हसीन वादियों में पहुंच जाइए. यह हिमाचल में बसा हुआ है.समुद्र तल से लगभग 3000 से अधिक मीटर की ऊंचाई पर मौजूद चारों तरफ से बर्फ से ढका हुआ है. आसमान मानो जमीन को छूती नजर आती है. यहां की खूबसूरती के सामने कश्मीर की खूबसूरती भी फीकी लगने लगती है. यहां पर आप नाको गांव, नाको मॉनेस्ट्री, रिकांग पिओ जैसी बेहतरीन जगह जा सकते हैं.


चोपता-गर्मियों में ठंड का एहसास लेने के लिए आप चोपता भी जा सकते हैं. ये उत्तराखंड में मौजूद एक जगह है जो अपने मनमोहन नजरों और खूबसूरती के लिए जानी जाती है. यहां जितना भी घूम लें उतना कम है. यहां तक की चोपता को मिनी स्विट्ज़रलैंड के नाम से भी जाना जाता है.


यह भी पढ़ें