बिहार की इन जगहों पर जायेंगे तो भूल जायेंगे कुर्ग और मुन्नार...पार्टनर के साथ एक बार जरूर जाएं
अपने पार्टनर के साथ कम बजट में हसीन वादियों में कुछ सुकून के वक्त गुजारना चाहते हैं तो आप को बिहार की इन जगहों पर जरूर जाना चाहिए
Romantic Places In Bihar: विंटर डेस्टिनेशन का नाम लो तो लोग सबसे पहले शिमला, मनाली, मसूरी को ध्यान में लाते हैं..यहां का नाम लेते ही लोग खूबसूरती की कल्पना कर लेते हैं.लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिहार में कई ऐसी खूबसूरत जगह है जहां पर इस सर्दी के मौसम में अपने पार्टनर के साथ जाने का प्लान कर सकते हैं.यकीन मानिए यहां आने के बाद आप कुर्ग, मुन्नार, मनाली भूल जाएंगे..यहां की वादियां आपको अपने आगोश में ले लेगी..अगर आपकी भी नई-नई शादी हुई है या आप अपने पार्टनर के साथ कुछ सुकून के पल गुजारना चाहते हैं तो बिहार की इन जगहों पर जरूर जाएं
राजगीर-बिहार में मौजूद राजगीर एक बहुत ही खूबसूरत और लुभावना पर्यटक स्थल है, पहाड़ियों के बीच हरियाली और दिलकश नजारे यकीनन आप का दिल जीत लेंगे. राजगीर में घूमने के लिए ना सिर्फ लोकल बल्कि विदेशों से भी लोग आते हैं.भगवान बुद्ध की विरासत के साथ भारतीय इतिहास को अपने में समेटे हुए यह शहर पूरे राज्य में आकर्षण का केंद्र है. अगर आप यहां घूमने आते हैं तो कुछ मिनट के लिए आपको ये एहसास तक नहीं होगा कि आप राजगीर में है, इसकी हरी-भरी हसीन वादियां आपको कुर्ग और मुन्नार का एहसास दिलाएंगे, बल्कि वहां से भी ज्यादा यह जगह आपको पसंद आएगी. इसके अलावा खूबसूरती की मिसाल देखनी है तो राजगीर का स्काइब्रिज देखिए. चीन की तर्ज पर इसे बनाया गया है और वाकई यह बेहद खूबसूरत है. पार्टनर के साथ एडवेंचरस करना चाहते हैं तो आपको स्काईवॉक ब्रिज पर जरूर चलना चाहिए, इसके अलावा साथी के साथ सुकून के कुछ पल बिताना चाहते हैं तो यहां पर कई ऐसी जगह हैं जैसे गर्म कुंड, अजातशत्रु किला, पांडू पोखर, मृग विहार, सोन भंडार गुफा भी घूम सकते हैं.
रोहतास जाने का प्लान करें
बिहार में खूबसूरती का और भी नजारा देखना है तो आपको रोहतास जरूर जाना चाहिए. नई-नई शादी हुई है या फिर अपने पार्टनर को कुछ खास और खूबसूरत जगह घुमाना चाहते हैं, तो यहां जरूर आए यहां एक से बढ़कर एक दर्शनीय स्थल है. कैमूर की पहाड़ी, किले, खूबसूरत झरने यकीनन आप का मन मोह लेंगे. कैमूर की पहाड़ियों पर जाते वक्त जंगल नदियों और खूबसूरत का नजारा देख आप दंग रह जाएंगे आपको ऐसे लगेगा कि जैसे आप किसी हिल स्टेशन पर वेकेशन मनाने आए हैं.
यहां आप रोहतासगढ़ किला भी घूमने का प्लान बना सकते हैं, बल्कि यहां तो हर कपल को जाना चाहिए. ये बहुत ही रोमांचकारी स्थान है.जहां जहां आपकी नजर घूमेगी आपको वहां-वहां हरियाली ही हरियाली देखने को मिलेगी. यहां आप पिकनिक का भी प्लान कर सकते हैं.
रोहतास से 15 किलोमीटर की दूरी पर सासाराम है और यहां पर शेरशाह सूरी का मकबरा है.मुगल आर्किटेक्चर का यह बेहद शानदार नमूना है.मकबरे के चारों तरफ पानी भरा हुआ है जो इसे बहुत ही खूबसूरत बनाता है. यकीनन यहां पर अपने पार्टनर के साथ सूरज को डूबते या उगते देखकर आपका मन मोहित हो जाएगा.
सीतामढ़ी घूमने जाएं-
बिहार में सीतामढ़ी एक ऐसी जगह है जिससे हर कोई वाकिफ है. कहा जाता है कि सीता का जन्म हुआ था यहां पर इस वजह से इस जगह का नाम सीतामढ़ी पड़ा है. सीतामढ़ी में कई ऐसे प्रमुख स्थल है, जैसे जानकी स्थान मंदिर, हलेश्वर स्थान, बगही मठ जहां आप घूमने के लिए अपने पार्टनर के साथ जा सकते हैं. यहां आप ट्रेन बस या हवाई मार्ग से भी पहुंच सकते हैं सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन से लोकल गाड़ी लेकर आसानी से यहां पर पहुंचा जा सकता है हवाई सफ़र के लिए राजधानी पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से भी यहां पर आप आ सकते हैं.
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व भारत के सबसे प्रमुख टाइगर रिजर्व में से एक है, ये पश्चिम चंपारण जिले में भारत नेपाल सीमा के पास 880 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला है.आप यहां आएंगे तो प्रकृति की सुंदरता के बीच को जायेंगे, यहां की हरियाली आपका मन मोह लेगी.
ये भी पढ़ें:- Pulses for Weight Loss: अब वजन कम करना होगा आसान, बस खाने में प्रोटीन से भरपूर इन दाल को कर लें शामिल