राजस्थान अपने इतिहास, संस्कृति और विशेष भौगोलिक परिस्थितियों की वजह से देशी और विदेशी पर्यटकों के लि आकर्षण का केंद्र रह है. एक ओर जहां राजस्थान की प्राकृतिक सुंदरता लोगों को अपनी तरफ खींचती हैं तो वहीं इसके एतिहासिक स्थल, धार्मिक स्थल विश्व प्रसिद हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं राजस्थान कुछ खास दर्शनीय स्थल जो कि पर्यटकों के बीच बहुत लोकप्रिय हैं.
लेक पैलेस
उदयपुर में पिछोला झील के बीच स्थित लेक पैलेस की गिनती दुनिया के सबसे आकर्षक और सबसे रोमांटिक होटलों में होती है. कई मशहूर फिल्मों की शूटिंग भी यहां हो चुकी हैं.
बाड़मेर
राजस्थान का बाड़मेर शहर अपने आप में इतना कुछ समेटे हैं कि पर्यटक इसको अनदेखा नहीं कर पाते. यहां कई पर्यटन स्थल हैं. इसके अलावा यह शहर बाड़मेर महोत्सव के लिए भी बहुत प्रसिद्ध है जो कि मार्च के महीने में होता है.
पुष्कर
राजस्थान के पुष्कर शहर को भारत के तीर्थ स्थलों का राजा कहा जाता है. अजमेर जिले में स्थित यह शहर कई हिंदू पौराणिक कथाओं से जुड़ा हुआ है. यहां की पुष्कर झील, ब्रह्मा मंदिर, वराह मंदिर, रंगजी मंदिर और मन महल पर्यटकों में बहुत प्रसिद्ध है.
माउंट आबू
शायद कोई ऐसा पर्यटक होगा जिसने माउंट आबू का नाम नहीं सुना होगा. यह राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन है. एक ओर जहां यहां की हसीन वादियां पर्यटकों को लुभाती हैं तो वहीं यहां पर्यटन स्थलों की भी कोई कमी नहीं है. गुरू शिखर, नक्की झील में बोटिंग, सनसेट पॉइंट, अचलेश्वर महादेव मंदिर, ट्रेवर का टैंक, वन्यजीव अभयारण्य और टॉड रॉक आदि कई जगह आपकी घूमने वाली लिस्ट में होनी चाहिए.
( साभार www.tourism.rajasthan.gov.in/)
अगर आप घूमने का प्लान ही बना रहे हैं तो ये चार जगहें आपके लिए सबसे बेहतर ऑप्शन हो सकती हैं. पहली फुर्सत में ही इन जगहों पर घूम आना चाहिए.
यह भी पढ़ें:
आदित्य नारायण बोले लॉकडाउन में उनकी सारी सेविंग हुई ख़त्म, काम शुरू नहीं किया तो बेचनी पड़ेगी बाइक