रमजान का पवित्र महीना खत्म होते ही ईद का त्योहार मनाया जाएगा. ईद का त्योहार बहुत जल्द आ रहा है और लोग खरीदारी शुरू कर चुके हैं. लोग ईद के मौके पर नए कपड़े पहनना चाहते हैं. महिलाएं तैयार होने में कोई कसर नहीं छोड़तीं हैं. यदि आप ईद के लिए बेस्ट और लेटेस्ट आउटफिट की तलाश में हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि आप कहां से ये ले सकते हैं. यहां आपको बहुत सुंदर और ट्रेंडी कपड़े मिल जाएंगे.
लाजपत नगर मार्केट
आप ट्रेंडी आउटफिट खरीदने के लिए लाजपत नगर मार्केट जा सकते हैं. यहां आपको शरारा और गरारा सूट की कई डिजाईन मिलेगी. इसके अलावा कुर्ती और पैंट के स्टाइल आपको इस बाजार में आसानी से मिल जाएंगी. इस मार्केट से आप अपनी पसंद की पोशाक जरूर घर पा लेंग. यहां पहुंचने के लिए लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन जाएं.
सीलमपुर मार्केट
यदि आप ईद के लिए कपड़े खरीदना चाहते हैं, तो आप सीलमपुर मार्केट में जा सकते हैं. इस बाजार में आपको रैडी टू वियर सूट के साथ-साथ यहां बहुत सारे कपड़े भी मिलेंगे. आप अपनी पसंद के अनुसार विभिन्न प्रकार के कपड़ों में से चुन सकते हैं. यहां पहुंचने के लिए मेट्रो का इस्तेमाल कर सकते हैं.
कमला नगर मार्केट
यह कपड़ों की खरीदारी के लिए सबसे बड़ा बाजार है. ईद के कपड़े खरीदने के लिए कमला नगर मार्केट जाएं. यहां फैशन ब्रांड्स भी हैं. जिन्हें आप देख सकते हैं. यहां खरीदारी के लिए बहुत सारे विकल्प हैं. यहां से कपड़ा खरीदने के बाद ईद में आप ही आप नजर आएंगी.
गांधी नगर मार्केट
यह एक होलसेल बाजार है, जहां आप थोक में कपड़े खरीद सकते हैं, लेकिन यह एक बहुत बड़ा बाजार है और कुछ दुकानें हैं जहां आप एक या दो पीस कपड़ा भी खरीद सकते हैं. जल्द जाएं और ईद में एक सुंदर का ड्रेस खुद के लिए लेकर आए.
ये भी पढ़ें : Travel: इस बार गर्मी की छुट्टियों में बच्चों को नानी घर नहीं, लेकर जाएं ये जगहें परफेक्ट हैं डेस्टिनेशन