Best Place To Visit In March: मार्च के महीने को घूमने वाला मौसम कहा जाता है. इसका कारण ये है कि इस वक्त ना तो ज्यादा ठंड पड़ती है ना ही इस समय में गर्मी होती है. तो इस वक्त घूमने का अलग ही मजा आता है. अगर आप भी इस महीने में परिवार या दोस्तों के साथ बना रहना चाहते हैं तो ये समय आपके लिए बेस्ट है. मगर सवाल है कि आखिर घूमने कहां जाएं, तो इसका भी जवाब हम आपको बताते हैं कि आप इस वक्त कहां घूमने जा सकते हैं. खास बात ये है कि हम जिन जगहों के बारे में आपको बता रहे हैं, इन जगहों के लिए आपको आसानी से ट्रैवल प्लान भी मिल जाएगा. 


लेह-लद्दाख (Leh Ladakh)
भारत में सबसे खूबसूरत जगहों का जिक्र करें तो लेह-लद्दाख का नाम हमेशा टॉप लिस्ट में रहता है. बर्फ से ढके पहाड़, मशहूर मठ और खूबसूरत नजारे टूरिस्ट को अपनी तरफ खीचतें है.  ऐसे में अगर आप मार्च के महीने में सबसे पहले किसी जगह को एक्सप्लोर करना चाहते हैं यहां जा सकते हैं. मार्च के महीने में यहां न ही ज्यादा गर्मी होती और न ही ज्यादा सर्दी, इसलिए टूरिस्ट भी यहां भारी संख्या में आते हैं. लेह-लद्दाख में आप पैंगोंग झील, मैग्नेटिक हिल, त्सो मोरीरी झील और लेह पैलेस जैसी खूबसूरत जगहों पर जा सकते हैं.  


पचमढ़ी (Panchmarhi)
भारत के दिल बोले जाने वाले राज्य यानी मध्य प्रदेश में है पंचमढ़ी. मार्च के महीने में पंचमढ़ी घूमने का जो मज़ा है वो शायद आपको किसी और जगह नहीं मिलेगा. हसीन वादियों से घिरे खूबसूरत झील, झरने, गुफा और हरियाली के लिए ये पूरे देश में फेमस है. मार्च के महीने में इस हिल स्टेशन का मौसम एकदम सुहावना होता है. पंचमढ़ी में बी फाल, अप्सरा विहार, पांडव गुफा, जमुना जल प्रपात और सनसेट पॉइंट जैसी खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं.


अंडाबार-निकोबार (Andaman nicobar)
अंडमान निकोबार जैसी जगह को एक्सप्लोर करने का अलग ही मजा होता है. रोमांटिक मौसम, नीले-नीले पानी, नारियल के पेड़ और खूबसूरत समंदर के किनारे यानी ये मालदिव्स से कम नहीं है. ऐसे में आप इन दिनों पार्टनर के साथ यहां घूमने जा सकते हैं. अगर आप घूमने के साथ-साथ वाटर स्पोर्ट्स का भी शौक रखते हैं तो फिर अंडमान-निकोबार जरूर जाना चाहिए. यहां आप राधा नगर बीच, हैवलॉक द्वीप और रॉस आइलैंड जैसी बेहतरीन जगहों पर घूम कर सकते हैं.
 
कौसानी (Kausani)
उत्तराखंड ये पहाड़, वादी और नैचुरल पीस के लिए प्रसिद्ध है. उत्तराखंड में ही कौसानी बहुत फेमस टूरिस्ट प्लेस है. ये मार्च के महीने में घूमने के लिए बेस्ट माना जाता है. कौसानी एक सुंदर गांव है और इसे अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है.


ये भी पढ़ें: कैसे बनता है दही और नींबू का 'हेयर मास्क'? जिसे इस खास तरीके से लगाकर बालों को बनाएं शानदार