वीकेंड पर बना रहे हैं घूमने का प्लान, छत्तीसगढ़ की ये जगहें नहीं हैं जन्नत से कम
यदि आप छत्तीसगढ़ घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां हम कुछ बेस्ट प्लेस के बारे में बताएंगे जहां आप आराम से घूम सकते हैं वो भी बजट में. छत्तीसगढ़ के कई जगहों का मौसम बहुत ही सुहावना रहता है.
![वीकेंड पर बना रहे हैं घूमने का प्लान, छत्तीसगढ़ की ये जगहें नहीं हैं जन्नत से कम These places of Chhattisgarh are no less than heaven Planning to visit on weekend वीकेंड पर बना रहे हैं घूमने का प्लान, छत्तीसगढ़ की ये जगहें नहीं हैं जन्नत से कम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/06/aa5d0b5996ed0b5e6b381c3a9d4936791709739929919905_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
2000 में मध्य प्रदेश राज्य से छत्तीसगढ़ राज्य को अलग किया गया और यह एक अलग राज्य बन गया. यहां की आधिकांश जनसंख्या आदिवासियों की है. यदि आप यहां घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां हम कुछ बेस्ट प्लेस के बारे में बताएंगे जहां आप आराम से घूम सकते हैं वो भी बजट में.
छत्तीसगढ़ का शिमला
छत्तीसगढ़ का सुरगुजा जिला सबसे सुंदर स्थानों में से एक है. मैनपत को 'छत्तीसगढ़ का शिमला' भी कहा जाता है. यहां का मौसम बहुत ही सुहावना रहता है और यहां कई सुंदर स्थान हैं, जैसे कि बौद्ध मंदिर, ऊल्टा-पानी, टाइगर पॉइंट, जलजली, मेहता पॉइंट, चाय बाग और अन्य कई स्थान.
चित्रकोट जलप्रपात
छत्तीसगढ़ के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक यह जलप्रपात जगदलपुर से 50 किलोमीटर दूर स्थित है. इसे भारत का 'मिनी-नायागारा फॉल्स' भी कहा जाता है. यह विंध्य पर्वत श्रृंग से उत्पन्न इंद्रावती नदी से निकलता है और घने जंगलों से होकर गुजरता है.
बारनवापारा वन्यजीव अभयारण्य
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से 100 किलोमीटर दूर यह अभयारण्य नवापारा में है जो जंगलों से घिरे हुआ है. यहां भारतीय बाइसन, गौर, और कई प्रकार के हिरण देख सकते हैं. यहां करीब 150 प्रकार के पक्षियों के साथ बहुत से हिरण प्रजातियों को भी देखा जा सकता है.
दंतेश्वरी मंदिर
मां दंतेश्वरी को समर्पित यह मंदिर दंतेवाड़ा जिले के जगदलपुर शहर से 84 किलोमीटर दूर है. इस मंदिर को बस्तर के राजाओं ने बनवाया था और यह भारत के 52 शक्तिपीठों में से एक है. छत्तीसगढ़ के लोगों के अनुसार यहां वह देवी है जो यहां के लोगों की शांति, शक्ति और स्वास्थ्य का पालन करती हैं.
धमतरी
धमतरी छत्तीसगढ़ का एक महत्वपूर्ण पर्यटन नगर है, जिसे मंदिरों के लिए भी जाना जाता है. शहर की जनसंख्या लगभग 82,000 है. हर साल हजारों पर्यटक यहां आकर दर्शन के लिए आते हैं. धमतरी महानदी और इसके सहायक नदियों पैरी, सेंडूर, सोंदूर, ज़ोन, खारुन और शिवनाथ के किनारे स्थित है.
ये भी पढ़ें : Mahashivratri 2024: इस मंदिर में शिव-पार्वती खेलते थे चौसर, इसलिए रोज रात को बिछाई जाती है चौपड़
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)