जब आप और आपका साथी एक ही शहर में रहते हैं, तो इस बात का निर्णय लेना और भी कठिन हो जाता है कि कौन सी जगह जाएं और कौन सी नहीं. अगर आप और आपका पार्टनर खाने के शौकिन हैं तो आज हम आपको ऐसे शानदार जगहों के बारे में बताएंगे.


चाँदनी चौक 


अगर आपको भूख लगी है और चाट, कुल्फी, रबड़ी, जलेबी और विभिन्न प्रकार के परांठे और चाट का स्वाद लेना चाहते हैं, तो सबसे पहले चाँदनी चौक जाएं. ये नान-वेज लवर्स के लिए स्वर्ग से कम नहीं है. यहां की सड़कों में नास्ते से लेकर रात के खाने तक कई विकल्प मिलेंगे. मेट्रो के द्वारा यहां पहुंचना काफी आसान है और ये जगहा ज्यादा मंहगी नहीं है आपका काम बजट में हो जाएगा.


दिल्ली हाट 


भोजन के मामले में दिल्ली हाट का कोई मुकाबला नहीं है. आईएनए के पास स्थित इस स्थान पर आप देश के विभिन्न राज्यों के स्वाद का आनंद ले सकते हैं. यहां उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक कई राज्यों का भोजन मिलता है. 


क्लब्स 


सेक्टर-18 से 46 तक यहां आपको भोजन और पीने के कई विकल्प मिलेंगे, जहां आप नाइटलाइफ का आनंद ले सकते हैं. यहां कई क्लब्स भी है. खास बात यह है कि यदि आपका साथी नोएडा में कहीं काम कर रहा है, तो आप वीकेंड में यहां जा सकते हैं.


कमला नगर 


अगर आपका पार्टनर स्ट्रीट फूड खाने का शौकीन है, तो आप कमला नगर के बाजार जा सकते हैं. यहां मिलने वाला स्वाद आपके दिन को यादगार बना देगा. यहां का छोले-भटूरे, टिक्की-चाट, भेल पूरी और फालूदा काफी प्रसिद्ध हैं. 


मजनू का तिला


अगर आप दिल्ली में रहते हुए विदेशी स्वाद का अनुभव करना चाहते हैं, तो मजनू का तीला सही स्थान है. यहां आपको कोरियन, चाइनीज, तिब्बती, इटैलियन और थाई जैसे सभी प्रकार का भोजन मिलेगा. यह सस्ता भी है और आनंद में कोई कमी नहीं आने देगा. इसे मेट्रो के द्वारा यहां पहुंचना भी काफी आसान है.


ये भी पढ़ें : भारत के शाही महल, जहां फोटोशूट करवा कर आपको भी महारानी जैसा होगा फील