Travel Tips: जिंदगी में जरूर घूमना ये जगहें, याद आ जाएंगी परियों की कहानी
fairytale like Places: ऐसे ठिकाने घूमना चाहते हैं, जो बचपन में सुनी परियों की कहानियों से मिलते-जुलते हों तो यह रिपोर्ट आपके लिए ही तैयार की गई है.
दुनिया में हर कोई घूमने की तमन्ना रखता है और हमेशा ऐसी जगहों पर घूमने जाना चाहता है, जहां की यादें उसके जेहन में हमेशा ताजा रहें. आज हम आपको ऐसे जगहों से रूबरू करा रहे हैं, जहां जिंदगी में एक बार जरूर जाना चाहिए और इन जगहों को घूमने पर परियों की कहानियां याद आ जाएंगी.
जर्मनी का नेउशवांस्टीन कैसल बेहद शानदार
बचपन में सिंड्रेला की कहानी तो हर बच्चे ने देखी होगी, लेकिन अब आप सिंड्रेला के कैसल को देख भी सकते हैं. दरअसल, जर्मनी के बवेरिया में नेउशवांस्टीन कैसल है, जो देखने में एकदम सिंड्रेला के कैसल जैसा नजर आता है. आपको अपनी जिंदगी में एक बार यह जगह जरूर घूमनी चाहिए.
फ्रांस का कोलमार लूट लेगा दिल
फ्रांस तो वैसे ही बेहद खूबसूरत है, लेकिन यहां का कोलमार टाउन तो अपनी खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. यहां की कलरफुल इमारतें, नहरें आदि किसी का भी दिल लूटने के लिए काफी हैं. यहां आने के बाद तो लगता है कि आप किसी परीलोक में आ गए हैं.
पुर्तगाल का सिंट्रा किसी से नहीं कम
बात महलों की हो या खूबसूरत गार्डंस की, खूबसूरती के मामले में पुर्तगाल का सिंट्रा किसी से कम नहीं पड़ता. चारों तरफ हरियाली से घिरा यहां का पेना पैलेस तो इतना भव्य है कि यहां घूमने वालों को परियों की कहानियां याद आ जाती हैं.
ऑस्ट्रिया के हॉलस्टैट का तो कहना ही क्या
ऑस्ट्रिया में सेलेने लेक के किनारे बसे हॉलस्टैट गांव की खूबसूरती इतनी ज्यादा है कि यहां आने वाले वापस लौटने का नाम ही नहीं लेते. एक तरह शांत झील तो दूसरी तरह हरे-भरे पहाड़ ऐसा नेचुरल व्यू देते हैं कि मन को सुकून ही सुकून मिलता है. इसके अलावा खूबसूरत चर्च भी दिल लूटने में काफी आगे रहते हैं.
फ्रांस का माउंट सेंट मिशेल भी परिकथा जैसा
फ्रांस का माउंट सेंट मिशेल गांव तो ऐसे बसा है, जैसे वह समंदर से बाहर निकलकर आ रहा हो. रात के वक्त लाइट की रोशनी से जब पूरा गांव जगमगाता है तो उस खूबसूरती को बयां करने के लिए लोगों के पास शब्द ही नहीं होते. अगर फ्रांस जाने का मौका मिले तो एक बार यहां जरूर जाना चाहिए.
नीदरलैंड का गिएथूर्न जैसा कुछ नहीं
एकदम शांत और खूबसूरत जगह ढूंढ रहे हैं तो नीदरलैंड के गिएथूर्न जरूर जाना चाहिए. यह जगह इतनी ज्यादा खूबसूरत है कि इसे वेनिस ऑफ द नॉर्थ कहा जाता है. जानकार बताते हैं कि जो भी यहां एक बार आ जाता है, वह दूसरी बार घूमने का प्लान जरूर बनाता है.
यह भी पढ़ें: ये हैं साउथ इंडिया के टॉप हनीमून डेस्टिनेशंस, कसम से फिल्मों वाली आएगी फीलिंग