विदेश घूमने का हर किसी का सपना रहता है. खासकर मालदीव हर कोई जाना चाहता है.लेकिन इन जगहों पर हर किसी का जाना मुमकिन नहीं हो पाता है, लेकिन अगर हम आपको कहें की कम बजट में आप मालदीव्स से भी ज्यादा खूबसूरत जगह पर एक्सप्लोर कर सकते हैं तो? यकीनन आप जाना चाहेंगे. हम बात कर रहे हैं दक्षिण भारत में मौजूद कोल्लम की, ये इतनी ज्यादा खूबसूरत है कि विदेशी डेस्टिनेशन भी इसके आगे फीके पड़ जाते हैं. कोल्लम के आसपास और भी कई सारी जगहें हैं, जहां पर आप अपने पार्टनर के साथ जाकर सुकून भरे पल बिता सकते हैं.


कोल्लम बीच- भारत के केरल राज्य में मौजूद कोल्लम बीच अपनी खूबसूरती के लिए देश भर में मशहूर है. ये केरल जाने वाले पर्यटको के बेहद खास टूरिस्ट डेस्टिनेशन में से एक बन चुका है. खूबसूरती ऐसी की मालदीव्स और थाईलैंड भी इसके सामने फीकी पड़ जाए. कोल्लम बीच दुनिया के सबसे दर्शनीय बीचों में एक गिना जाता है. सुनहरी रेत को चूमती नीली सागर की लहरें देखने के लिए पर्यटक दूर से खींचे चले आते हैं. यहां मौजूद लाइटहाउस कोल्लम बीच में चार चांद लगाने का काम करते हैं. यहां पर भी आप एडवेंचर एक्टिविटीज का लुत्फ उठा सकते हैं.छुट्टियों में एक बार कोल्लम बीच परिवार या अपने करीबी दोस्तों के साथ तो जरूर हो जाइए.


करुणागप्पल्ली- भीड़भाड़ से दूर अपने प्यार के संग सैर सपाटा पर निकलना चाहते हैं तो करुणागप्पल्ली शहर जरूर जाएं. ये इतनी खूबसूरत जगह है कि आप यहां एक बार जाएंगे तो यहीं के होकर रह जाएंगे. येे शहर कोल्लम जिले से 23 किलोमीटर दूर मौजूद है. यह कोल्लम की नगरपालिका है और इसमें रिसोर्ट और खूबसूरत समुद्र तट शामिल है. यहां की खूबसूरती ऐसी है कि कई लोग इससे भगवान का अपना देश मानते हैं. यहां के झरने झील इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं. शहर में आने वाले पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण अलुमकदावो में हाउसबोट सुविधा है जो करुणागप्पल्ली शहर से बहुत करीब है. अपने साथी के साथ रोमांटिक पल बिताने के लिए यह जगह सबसे सटीक है.


मय्यनाड-कोल्लम से कुछ ही दूर पर मौजूद मय्यनाड एक बहुत ही छोटा सा गांव है लेकिन इसकी खूबसूरती देख आपकी आंखे फटी की फटी रह जाएगी..ये खूबसूरती के मामले में विदेशी जगह से कम नहीं है. ये शहर परवूर झील के किनारे और अरब सागर के तट पर भी स्थित है. इस जगह का प्रमुख आकर्षण भगवा सुब्रमण्यम मंदिर है, इस क्षेत्र में एक पुरानी मस्जिद और कई पुराने चर्च हैं जहां आप जा सकते है.यहां पर आपको अपने पार्टनर या दोस्तों के साथ जरूर आना चाहिए.


पलारुवू वॉटरफॉल- पलारुवी वॉटरफॉल्स तो आपको जरूर ही जाना चाहिए. ये वॉटरफॉल 300 फीट की ऊंचाई से नीचे की ओर गिरता है और इसकी खूबसूरती आप को जन्नत का एहसास दिलाएगी. इस जगह पर घूमने का सबसे अच्छा वक्त जून से जनवरी का महीना है. इसकी ऊंचाई की वजह से यह देश का 32 वां सबसे ऊंचा वॉटरफॉल है, ये वॉटरफॉल चारों ओर से पहाड़ियों से घिरा हुआ है, तो आप समझ ही गए होंगे कि कपल के लिए ये जगह कितनी बेस्ट हो सकती है. आप यहां पर पिकनिक मनाने के लिए भी आ सकते हैं


ये भी पढ़ें: Peppermint Tea: वेट लॉस में मददगार साबित हो सकती है 'पुदीने की चाय', इसको पीने के हैं कई फायदे