इस Women's day पर अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर जाएं ये रोमेंटिक जगहें, दिल्ली से केवल 200 किलोमीटर है दूर
हम आपको दिल्ली के आस-पास की जगह बताएंगे जहां आप अपनी किसी खास महिला को लेकर जाकर आराम से वापस आ सकते हैं. ये जगहें दिल्ली से केवल 200 किमी के अंदर ही है.
सभी सेम-सेम काम करके परेशान हो जाते हैं. जैसे ही वीकेंड आता है हम सभी एक आरामदायक और यात्रा भरा जीवन जीना चाहते हैं. हम सभी वीकेंड पर जहाँ भी जाना हो वहां जाकर और कुछ ही घंटों में वापस आना चाहते हैं. ऐसे में हम सोचते हैं कि कहीं रुकना नहीं हैं और ऑफिस से छुट्टी लेने की भी चिंता रहती है. लेकिन हम आपको दिल्ली के आस-पास की जगह बताएंगे जहां आप अपनी किसी खास महिला को लेकर जाकर आराम से आ सकते हैं.
नीमराना
नीमराना फोर्ट पैलेस के लिए प्रसिद्ध है जो राजस्थान, अलवर में स्थित है. आप दिल्ली-जयपुर हाइवे से जा सकते हैं. यह किला 1464 ईसा पूर्व में बनाया गया था और यहां राजपूत महाराजा पृथ्वीराज चौहान III का राज था. नीमराना फोर्ट को अब राजस्थान में सबसे पुराने वारसायक होटल में बदल दिया गया है.एक दिन बिताने के लिए ये जगह एकदम परफेक्ट है. दिल्ली से नीमराना की दूरी 130 किमी है.
अलवर
यह दिल्ली से राजस्थान की ओर जाने वाले मार्ग पर पहला महत्वपूर्ण शहर है और दिल्ली से 150 किलोमीटर दक्षिण और जयपुर से 150 किलोमीटर उत्तर में स्थित है. जहां जाकर आप आनंद ले पाएगे और ऑफिस की सारी चिंता से मुक्त हो जाएंगे. अलवर अलवर के मावा के लिए भी प्रसिद्ध है, जो एक मीठा व्यंजन है. दिल्ली से अलवर की दूरी 185 किमी है.
कुरुक्षेत्र
हरियाणा राज्य में स्थित धर्मक्षेत्र या कुरुक्षेत्र कहा जाने वाला एक शहर है जिसे "भगवद गीता का भूमि" कहा जाता है. यहां हिन्दू एपिक महाभारत के कौरवों और पांडवों के बीच युद्ध के लिए प्रसिद्ध है. यहां से पास में ज्योतिसर का तीर्थ स्थल है, जहां माना जाता है कि भगवान कृष्ण ने पहली बार भगवद गीता सुनाई थी. ये दिल्ली से सिर्फ 170 किमी दूर है.
करनाल
इस शहर में भरपूर प्राकृतिक सौंदर्य है.करनाला शहर आपको इस जगह की सुंदरता को बेहतर से देखने और जानने के लिए यहां आना चाहिए. यहां एडवेंचर करने के लिए भी बहुत कुछ मौजूद है. दिल्ली से करनाल की दूरी 121 किलोमीटर है.
ये भी पढ़ें : IRCTC लेकर आया खजुराहो जाने का शानदार मौका, डिटेल्स देख कर आप भी तुरंत कर लेंगे बुकिंग