Travel Tips : बारिश के मौसम में हिमाचल और उत्तराखंड जा रहे हैं तो, इन बातों का जरूर रखें ध्यान, वरना...
बारिश का मौसम आ गया है. और आप हिमाचल या उत्तराखंड घूमने जाने की सोच रहे हैं? ये जगहें बहुत सुंदर हैं, खासकर बारिश में. लेकिन कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें..
![Travel Tips : बारिश के मौसम में हिमाचल और उत्तराखंड जा रहे हैं तो, इन बातों का जरूर रखें ध्यान, वरना... Tips for Traveling to Himachal and Uttarakhand During Monsoon Travel Tips : बारिश के मौसम में हिमाचल और उत्तराखंड जा रहे हैं तो, इन बातों का जरूर रखें ध्यान, वरना...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/29/e7231b9a1f59fc665e2388d9b774994b1719674297721247_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
क्या आप बारिश के मौसम में हिमाचल या उत्तराखंड की सैर पर जाने की सोच रहे हैं? ये पहाड़ी राज्य अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर हैं. हरे-भरे जंगल, झरने और ठंडी हवा - सब कुछ मन मोह लेने वाला होता है. लेकिन बारिश के दिनों में यहां की यात्रा थोड़ी मुश्किल और खतरनाक हो सकती है. भूस्खलन, बाढ़ और सड़कों का टूटना आम बात है. अगर आप कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें, तो अपनी यात्रा मजेदार बना सकते हैं आइए जानते हैं यहां..
मौसम की जानकारी रखें
हर सुबह मौसम की खबर जरूर देखें. टीवी, मोबाइल ऐप या रेडियो पर मौसम की जानकारी मिल जाती है. अगर आप हिमाचल और उत्तराखंड जाने की सोच रहे हैं, तो पहले मौसम देख लें. भारी बारिश या तूफान की खबर हो तो घर पर ही रहें. इन जगहों पर जाना खतरनाक हो सकता है.
सही कपड़े रखें
बारिश के मौसम में सही कपड़े पहनना जरूरी है. पानी रोकने वाली जैकेट या रेनकोट ले जाएं. ये आपको गीला होने से बचाएंगे. पैरों के लिए रबर के जूते या गमबूट अच्छे रहते हैं. इनसे कीचड़ में भी आराम से चल सकते हैं. गीले होने से ठंड लग सकती है और बीमार पड़ सकते हैं। इसलिए सूखे रहना बहुत जरूरी है.
सुरक्षित जगहों पर ठहरें
जब आप पहाड़ों पर जाएं, तो ठहरने की जगह सोच-समझकर चुनें. नदी के पास या पहाड़ की तलहटी में न रुकें. ये जगहें खतरनाक हो सकती हैं. बारिश में नदी में बाढ़ आ सकती है या पहाड़ से पत्थर गिर सकते हैं. इसके बजाय ऊंची जगह पर ठहरें. होटल चुनते वक्त इस बात का ध्यान रखें.
स्थानीय लोगों का सलाह जरूर मानें
वहां के लोगों से उनसे बात करें. वे अपने इलाके को अच्छे से जानते हैं. उनसे पूछो कि कहां जाना सही है और कहां नहीं. कौन सी जगह देखने लायक है. क्या खतरे हैं. उनकी बात जरूर मानें. वे आपको सही बताएंगे.
फोन चार्ज रखें
अपना फोन हमेशा चार्ज रखें. कभी भी जरूरत पड़ सकती है. अगर कोई मुसीबत आ जाए तो फोन से मदद मांग सकते हैं. रात को सोने से पहले फोन चार्ज पर लगा दें. दिन में भी अगर फोन की बैटरी कम हो तो चार्ज साथ रखें.
यह भी पढ़ें:
बर्तन धोते वक्त कहीं आप भी तो नहीं करतीं ये पांच गलतियां, एक बार कर लीजिए चेक
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)