(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Travel Tips: कम पैसों में घूमना चाहते हैं मनाली, इन आसान टिप्स को अपनाएं
Travel Tips: जब आप किसी वेबसाइट की मदद से होटल की बुकिंग करें तो इस बात का खास ख्याल रखें कि उस होटल की रेटिंग ठीक से चेक कर लें. इसके साथ ही होटल के रिव्यू भी ठीक से पढ़ लें.
Tips to Travel Manali in Low Budget: किसी भी पहाड़ों को पसंद करने वाले व्यक्ति की सबसे पहली पसंद होती है मनाली. शिमला-मनाली हिल स्टेशन (Shimla-Manali Hill Station) पसंद करने वाले लोगों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है. लोग यहां जाना बेहद पसंद करते हैं. अगर आप भी मनाली घूमने (Travel Tips for Manali) का प्लान बना रहे हैं तो जाने से पहले इसकी ठीक से प्लानिंग करना बेहद जरूरी है. तो चलिए हम आपको कुछ ऐसे दिप्स बताते हैं जिसे अपनाकर आप मनाली बेहद कम पैसों में घूम सकते हैं. वह टिप्स हैं-
मनाली पहुंचने का रास्ता
वैसे तो मनाली जाने के लिए आप तीनों में से कोई भी हवाई, रेल या ट्रेन मार्ग से मनाली पहुंच सकते हैं. हवाई यात्रा के लिए आपको पहले चंडीगढ़ पहुंचना पड़ेगा. इसके बाद रोड मार्ग से आप मनाली पहुंच सकते हैं. इसके अलावा आप ट्रेन से चंडीगढ़ या कालका तक पहुंच सकते हैं. इसके बाद आप सड़क मार्ग से मनाली आ सकते हैं. इसके अलावा आप बस या खुद की पर्सनल गाड़ी से भी मनाली आ सकते हैं.
वेबसाइट से करें होटल की बुकिंग (Hotel Booking)
जब आप किसी वेबसाइट की मदद से होटल की बुकिंग करें तो इस बात का खास ख्याल रखें कि उस होटल की रेटिंग ठीक से चेक कर लें. इसके साथ ही होटल के review भी ठीक से पढ़ लें. इसके साथ ही समय-समय पर होटलों द्वारा दिए गए ऑफर्स के बारे में भी जरूर पढ़ लें. इसके साथ ही इस बात का भी खास ख्याल रखें कि आपके होटल के चेक इन और चेक आउट का समय सही हो. वरना बेकार में ही आपको दो जीन घंटों के लिए पूरे दिन के पैसे देने पड़ सकते हैं.
मनाली की जानकारी इकट्टा कर लें
कहीं भी घूमने जाने से पहले इस बात का खास ख्याल रखें कि उस जगह की सारी जानकारी आपके पास हो. आपको जहां भी घूमने जाना है उन स्थनों की लिस्ट बनाकर ही कहीं बाहर घूमने जाएं.
घूमने जाने से पहले साधन का करें पता
मनाली पहुंचने के बाद आप कहीं भी जाने से पहले आप वहां पहुंचने और वापस आने के साधन के बारे में जानकारी जरूर बटोर लें. ऐसा ना हो की वहां पहुंचने के बाद आपको आने के साधन के लिए बहुत से पैसे खर्च करने पड़े.
साथ में कुछ सूखा नाश्ता कर लें पैक
आपको बता दें कि कहीं भी माहर जाने का प्लान बना रहें है तो सबसे पहले घर से ही कुछ सुखा नाश्ता जरूर बना लें. यह आपको रास्ते में छोटी-छोटी भूख को मिटाने में मदद करेगा. इसके साथ ही यह आपके पैसे सेव करने में भी मददगार होगा.
शॉपिंग करने से पहले जान लें यह बातें
यह तो बहुत नार्मल सी बात है कि आप कहीं भी अगर जाएंगे तो वहां शॉपिंग भी जरूर करेंगे. अगर आप मनाली ज रहें हैं तो वहां के लोकल मार्केट के बारे में जानकारी लेकर कोई भी शॉपिंग करें. यह आपके पैसे बचाने में मदद करेगा.
ये भी पढ़ें-
Winter Styling: सर्दियों के सीजन में मेन्स इस तरह खुद को करें स्टाइल, दिखेंगे लाजवाब