हनीमून को बनाना है और भी रोमांटिक, बेस्ट हैं साउथ इंडिया की ये सीक्रेट जगहें
आपकी भी अगर शादी होने वाली है और आप हनीमून के लिए कोई अच्छी जगहें देख रहे हैं तो आज हम आपको कुछ अच्छी जगहें बताएंगे.
![हनीमून को बनाना है और भी रोमांटिक, बेस्ट हैं साउथ इंडिया की ये सीक्रेट जगहें To make honeymoon even more romantic these secret places of South India are best हनीमून को बनाना है और भी रोमांटिक, बेस्ट हैं साउथ इंडिया की ये सीक्रेट जगहें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/30/6f474a8c59139305f137be10ccd47da81706620868686905_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आपकी अभी-अभी शादी हुई है और आप अंतरराष्ट्रीय हनीमून जाने का मन बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. आप भारत में ही एक मिनी हनीमून का प्लान बना सकते हैं. अब आप यह सोच रहे होंगे कि हमारे देश के हनीमून की जगहें पुरानी हो चुकी और सभी वहीं जाते हैं और फोटो डालते हैं. हम आपसे कह रहे हैं कि हम आपसे गोवा, मनाली, शिमला या कश्मीर की यात्रा के लिए टिकट बुक करने की बात नहीं कर रहे हैं. आज हम आपको कुछ सीक्रेट जगहें बताएंगे.
थेक्कड़ी
अगर आपके पार्टनर को वन्यजीवन से प्यार हैं, तो थेक्कड़ी की यात्रा करें. शायद आपको यह नहीं पता होगा कि द थेक्कड़ी का पेरियार वन्यजीव अभयारण्य भारत में सबसे बड़े हाथी और बाघ अभयारण्यों में से एक है. सफारी के अलावा, आप यहां पेरियार झील में बोट यात्रा भी कर सकते हैं या बैम्बू राफ्टिंग का आनंद ले सकते हैं. इसके अलावा, द थेक्कड़ी में कई आरामदायक और रोमांटिक स्थान हैं जहां आप ठहर सकते हैं.
वायनाड
केरल की बात करते समय हमारे मन में पहली बार आने वाली चीज हैं वह सुंदर बैकवॉटर्स. केरल के बैकवॉटर्स में हनीमून मनाना एक अद्भुत अनुभव है, लेकिन अब यह एक बहुत ही भीड़भाड़ भरा स्थान बन गया है. आप अपने हनीमून के लिए वायनाड का भी प्लान बना सकते हैं. यह एक पुराना स्थान है, लेकिन इसे अब तक बहुत कम लोग जानते हैं. यह सुंदर गुफाएं के लिए भी जाना जाता है, जहां आप अपने साथी के साथ एक रोमांटिक डिनर डेट का प्लान भी कर सकते हैं.
यरकौड़
तमिलनाडु में केवल ऊटी, कुनूर और कोडैकनाल की ही नहीं है बल्कि यहां यरकौड़ भी है. यरकौड़ में पेगोडा पॉइंट राज्य में सबसे शानदार पहाड़ी दृश्यों में से एक है और इसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. यहां आप यरकौड़ रेनफॉरेस्ट, बेयर केव, सिल्क फार्म, रोज़ गार्डन और कोटचेडु टीक वन देख सकते हैं. यहां देखने और खोजने के लिए बहुत कुछ है, इसलिए आपको बोर होने या कहीं और जाने का सवाल ही नहीं है.
ये भी पढ़ें : वैलेंटाइन डे सेलिब्रेशन के लिए बेस्ट हैं ये बजट फ्रेंडली इंटरनेशनल बीच डेस्टिनेशंस, जानिए कितना हो सकता है खर्च
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)