भारत देश में कई हिंदू मंदिर मौजूद हैं, जहां जाकर आप शांति से बैठकर अपने भगवान को याद कर सकते हैं. ऐसे में अगर आप जैन मंदिर दर्शन करने जाना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको भारत के फेमस पांच जैन मंदिर के बारे में बताएंगे, जहां की वास्तुशिल्प और कलाकृतियों आपका दिल जीत लेगी. इन मंदिरों में जाने के बाद आप जैन धर्म के इतिहास और संस्कृति के बारे में जानेंगे.
भारत के फेमस पांच जैन मंदिर
राजस्थान में भारत के सबसे फेमस दो जैन मंदिर मौजूद है. पहला रणकपुर जैन मंदिर, जो राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे भारत में प्रसिद्ध मंदिर है. यहां आप अपने पूरे परिवार के साथ पहुंच सकते हैं. यह मंदिर राजस्थान के पाली जिले में अरावली पहाड़ियों के बीच बना हुआ है. जहां पर तीर्थंकर ऋषभनाथ की पूजा होती है. जानकारी के मुताबिक इस मंदिर में 1444 खंभे हैं और इसकी सुंदरता देखने लायक है.
राजस्थान में आमेर जैन मंदिर
इसके अलावा राजस्थान में आमेर जैन मंदिर स्थित है, जो जयपुर के पास में बना हुआ है. इस मंदिर को बहुत ही खूबसूरत तरीके से सजाया गया है. यहां लाखों की संख्या में लोग दर्शन करने आते हैं. जानकारी के मुताबिक यहां की दीवारों पर बारीक नक्काशी की गई है. इस मंदिर में भगवान पार्श्वनाथ की खूबसूरत मूर्तियां है. यही नहीं यहां आपको चारों ओर बगीचे देखने को मिलेंगे.
कल्पकजी मंदिर, तेलंगाना
तेलंगाना राज्य के नलगोंडा जिले में स्थित कल्पकजी मंदिर है, जो एक प्रसिद्ध जैन मंदिर माना जाता है. यह मंदिर ऋषभदेव को समर्पित है. इस मंदिर को कई शासकों ने बनवाया था. यानी इसका इतिहास बहुत पुराना माना गया है. मंदिर की खूबसूरती को देख आपका यही रुकने का दिल करेगा.
पालिताना जैन मंदिर
इसके अलावा पालिताना जैन मंदिर, एक पवित्र जैन तीर्थ स्थल है, जो गुजरात की भावनगर जिले में स्थित है. यहां शत्रुंजय पहाड़ी पर 863 से अधिक ज्यादा जैन मंदिर मौजूद है. यह जगह पूरी दुनिया के सबसे बड़े जैन मंदिर में गिनी जाती है. यहां हर धर्म के लोग बड़ी संख्या में पहाड़ी पर चढ़ाई कर दर्शन करने आते हैं. यहां से आप प्राकृतिक सौंदर्य का नजर देख सकते हैं.
गोमतेश्वर जैन मंदिर
कर्नाटक राज्य के श्रवणबेलगोला में स्थित प्राचीन गोमतेश्वर जैन मंदिर स्थित है. यह मंदिर भगवान बाहुबली को समर्पित है. जानकारी के मुताबिक इस मंदिर में भगवान बाहुबली की 18 मीटर ऊंची मूर्ति है, जो पूरी दुनिया में सबसे ऊंची मूर्ति मानी जाती है. इस मंदिर में भगवान के दर्शन करने के लिए भारत ही नहीं पूरी दुनिया से लोग यहां आते हैं. आप इन सभी जैन मंदिर में जाकर भगवान के दर्शन कर सकते हैं. यहां आपको शांत वातावरण और प्राकृतिक का खूबसूरत नजारा देखने को मिलेगा.