Top Passport List: कोरोना काल में घटी भारतीय पासपोर्ट की ताकत, जर्मनी का बढ़ा दबदबा, देखें पूरी लिस्ट
कोरोना के चलते दुनियाभर के देशों में पासपोर्ट की ताकत को लेकर बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. इस दौर में वीजा फ्री एक्सेस के मामले में जर्मन पासपोर्ट जहां सबसे ताकतवर बन गया है. वहीं अमेरिका के पासपोर्ट की ताकत तेजी से घटी है. इस लिस्ट में भारत के पासपोर्ट को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा है.
Top Passport List: दुनियाभर में कोरोना के चलते पिछले कुछ समय में कई बदलाव भी देखने को मिले हैं. इसमें से एक बड़ा बदलाव पासपोर्ट के मामले में पॉवर शिफ्ट को लेकर आया है. कोरोना के इस दौर में वीजा फ्री एक्सेस के मामले में जर्मन पासपोर्ट सबसे आगे रहा है. वहीं अमेरिका इस लिस्ट में टॉप-3 से फिसलकर 12वें स्थान पर पहुंच गया है. इस लिस्ट में वैश्विक स्तर पर भारत को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा है और कोरोना काल में यहां का पासपोर्ट 13 पायदान गिरकर 61वीं रैंक पर आ गया है.
बता दें कि लॉकडाउन के चलते कई देशों में यात्रियों के आने और जाने को लेकर पाबंदियों का दौर जारी है. आर्टन कैपिटल पासपोर्ट इंडेक्स की रिपोर्ट के अनुसार, संक्रमण के इस दौर में पासपोर्ट की ताकत भी तेजी से शिफ्ट हो रही है. 24 जून 2021 तक के आंकड़ों के अनुसार पासपोर्ट की ताकत के मामले में इस दौरान स्विट्जरलैंड पहले स्थान से लुढ़ककर दूसरे स्थान पर आ गया है. वहीं जापान को भी एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है.
भारतीय पासपोर्ट से 20 देशों में नहीं पड़ती वीजा की जरुरत
भारतीय पासपोर्ट की बात करें तो दुनिया के बीस देशों में इसके साथ वीजा की जरुरत नहीं पड़ती. जबकि 35 देशों में पहुंचने के साथ ही वीजा मिल जाता है. वहीं भारतीय पासपोर्ट से दुनिया के 143 देशों में यात्रा करने के लिए पहले से ही वीजा के लिए एप्लाई करना पड़ता है.
बिना वीजा के 100 देशों में जा सकते हैं जर्मन नागरिक
वीजा फ्री एक्सेस के मामले में जर्मनी सबसे आगे है. यहां के नागरिक बिना वीजा के 100 देशों की यात्रा कर सकते हैं. जबकि दुनिया में 37 देश ऐसे हैं जहां पहुंचने पर जर्मन नागरिकों को प्रदान कर दिया जाता है. वहीं केवल 61 देशों की यात्रा के लिए ही यहां के नागरिकों को पहले से ही वीजा के लिए अर्जी देनी होती है.
पाकिस्तान की बात करें तो वीजा फ्री एक्सेस की लिस्ट में इसकी रैंक 80 है और दुनिया में सिर्फ 7 देश ऐसे हैं जहां पाकिस्तान के नागरिक बिना वीजा के जा सकते हैं. 83वीं रैंक के साथ अफगानिस्तान का पासपोर्ट सबसे कमजोर है और यहां के नागरिक सिर्फ 4 देशों में बिना वीजा के यात्रा कर सकते हैं.