Bangalore Trip: बैंगलोर ट्रिप में शामिल करें ये जगहें, वरना अधूरी रह जाएगी आपकी यात्रा
Places to Visit in Bangalore : बेंगलुरू घूमने का प्लान कर रहे हैं तो कुछ खास जगहों को घूमना न भूलें. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपकी यात्रा अधूरी रह सकती है. आइए जानते हैं इन खास जगहों के बारे में-
Traveling : बेंगलुरू घूमने का प्लान कर रहे हैं तो यहां की कुछ खास जगहों के बारे में जरूर जान लें. यह गार्डन शिटी कई ऐतिहासिक और खूबसूरत जगहों से लैस है, जो आपकी जर्नी को यादगार बना सकता है. यहां का पैलेस एक बेहतरीन आर्किटेक्चर का नमूना है, जिसकी खूबसूरती पर्यटकों को आर्कषित करती हैं. इसके अलावा यहां कई खूबसूरत जगहें हैं. आइए जानते हैं इन खूबसूरत प्लेस के बारे में-
बैंगलोर पैलेस
बैंगलोर पैलेस का निर्माण 1874 में शुरू हुआ था, जिसे पूरी तरह तैयार होने में करीब 4 साल लगे. इसकी शाही कला देखने लायक है. अगर आप बैंगलोर जा रहे हैं तो इसे देखना न भूलें.
टीपू सुल्तान समर पैलेस
टीपू सुल्तान समर पैलेस इंडो-इस्लामिक आर्किटेक्चर का एक काफी खूबसूरत उदाहरण है. यहां आप गर्मियों में ठहलने के लिए जा सकते हैं. यहां की दीवारें काफी खूबसूरत हैं. साथ ही महल का रख-रखाव भी काफी बेहतर है.
कोटे वेंकेश्वर मंदिर
अगर आप पूजा-पाठ में विश्वास रखते हैं, जो कोटे वेंकेश्वर मंदिर जरूर जाएं. यह मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित किया गया है. यहां की कलाकृति देखने लायक है.
एस्कॉन टेम्पल
उत्तरी बैंगलोर में इस्कॉन टेम्पल एतिहासिक स्थान बन चुका है. यह शहद के काफी खूबसूरत मंदिरों में से एक है.
सरकारी संग्रहालय
सन् 1886 में स्थापित किया गया प्राचीन संग्रहालय काफी पुराने संग्राहालयों में से एक है. अगर आप इतिहास में रूचि रखते हैं तो इस म्यूजियम को देखना न भूलें.
बन्नेघट्टा राष्ट्रीय उद्यान
बन्नेघट्टा राष्ट्रीय उद्यान बैंगलोर के आकर्षकणों में से एक है. यहां आपको कई तरह के जंगली जानवर जैसे- बाघ, शेर, भालू इत्यादि देखने को आसानी से मिल सकता है.
ये भी पढ़ें
बारिश में चावल के पानी से आएगा चेहरे पर ग्लो, जानिए इस्तेमाल करने का तरीका
भूल जाइए दुपट्टा डालने का पुराना स्टाइल, नए तरीके से दुपट्टा डालकर लहंगे को दें नया लुक