Travel : मॉनसून में मौसम का मजा होगा दोगुना, पार्टनर और फ्रेंड्स के साथ घूमें ये खूबसूरत डेस्टिनेशन
Travelling in Monsoon : मॉनसून में अगर आप मौसम का मजा दोगुना करना चाहते हैं, तो कुछ खास जगहों पर जरूर जाएं. आइए जानते हैं इन खास जगहों के बारे में-
Famous Place for Rainy Season : मॉनसून में आप सबसे खास और खूबसूरत जगहों पर घूमना चाहते हैं. लेकिन भारी बारिश की वजह से कई जगहों पर बाढ़ और लैंडस्लाइड्स का खतरा रहता है, ऐसे में आप इस सीजन में हर जगह पर नहीं जा सकते हैं. इसलिए इस सीजन में आपको घूमने के लिए कुछ ऐसे जगहों का चुनाव करना चाहिए, जहां पर सुरक्षित तरीके से यात्रा की जा सके. आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही खास जगहों के बारे में-
वायनाड
मॉनसून में घूमने के लिए आप वायनाड का चुनाव कर सकते हैं. न्यू कपल के लिए यह काफी खूबसूरत जगहों में से एक हो सकती है. यहां की खूबसूरती आपके मन को काफी भा सकती है. मॉनसून में यहां की झरनें और नदियां काफी खूबसूरत नजर आती है. यहां आप अपने पार्टनर और दोस्तों के साथ घूमने का प्लान कर सकते हैं.
दार्जिलिंग
बारिश में आप दार्जिलिंग जा सकते हैं. यहां की सनराइज और सनसेट देखने लायक होती है, जो मॉनसून में और अधिक बढ़ जाती है. इसके साथ ही आप मॉनसून में कई तरह की एक्टिविटीज भी कर सकते हैं. मॉनसून में यह घूमने के लिए परफेक्ट जगहों में से एक है.
गोवा
कपल्स की पहली पसंद गोवा होती है. मॉनसून में गोवा का बीच काफी खूबसूरत नजर आता है. यहां आप लाइफ पार्टनर के साथ खूबसूरत नाइट इंजॉय कर सकते हैं.
कुर्ग
कुर्ग भारत का काफी खूबसूरत हनीमून डेस्टिनेशन है. खासतौर पर मॉनसून में इसकी सुंदरता और अधिक बढ़ जाती है. यहां की पहाड़ियां और जंगल काफी खूबसूरत दिखता है.
ये भी पढ़ें:
Relationship Tips: हो जायें सचेत, इन बातों से पड़ती है भाई-बहन के रिश्तों में दरार