Best Tourist Places Of Paris : पेरिस को सिटी ऑफ लव कहा जाता है. यह अधिकतर कपल्स अपनी रोमांटिक ट्रिप प्लान करते हैं. हाल ही में खबरे सामने आई थीं कि बॉलीवुड की एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर अपनी यहां अपनी छुट्टियां मना रहे हैं. बता दें कि पेरिस दुनिया की खूबसूरत जगहों में से एक है. खासतौर पर यहां का एफिल टॉवर विश्व प्रसिद्ध है. अगर आप भी यहां अपने पार्टनर के साथ छुट्टियां मनाने का प्लान कर रहे हैं, तो इस खूबसूरत शहद के कुछ खास जगहों पर घूम सकते हैं. आइए जानते हैं पेरिस में घूमने वाले कुछ बेस्ट जगहों के बारे में-


पेरिस की कुछ खास डेस्टिनेशन - Tourist Places Of Paris


एफिल टॉवर - Eiffel Tower


पेरिस जाएं और एफिल टॉवर नहीं देखा, तो समझो आपका पूरा ट्रिप अधूरा रह गया है. सन् 1889 में तैयार यह टॉवर काफी खूबसूरती से तैयार किया गया है. यह करीब 57 मीटर ऊंची टॉवर है.


लूव्र म्यूजियम - Louvre Museum


यह दुनिया की काफी खूबसूरत और आकर्षक म्यूजियम में से एक है. इसकी एक जगह आपकी आंखों को हैरानी में डाल सकती हैं. अगर आप इतिहास में दिलचस्पी रखते हैं, तो इस खास जगह पर जरूर घूमें.


सीन नदी का किनारा - Seine River Paris


पैरिस की खूबसूरती को बढ़ाने में सीन नदी का बहुत ही बड़ा हाथ है. यहां जाकर आप चलती क्रूज़ में सफर जरूर करें.


डिज्नीलैंड - Disneyland


पेरिस का डिज्नीलैंड शायद आपने बचपन में ही सुना हो. यह लैंड 1992 में स्थापित किया गया था, जो कई तरह की एक्टिविटीज करवाने के लिए जाना जाता है.


नोट्रे डेम कैथेड्रल - Cathédrale Notre-Dame de Paris


नोट्रेडैम कैथेड्रल पेरिस की काफी खूबसूरत और मशहूर जगहों में से एक है. इसकी रंगीन और गुलाबी खिड़कियां और बिल्डिंग की वास्तुकला आपको काफी शानदार लग सकती है.  


इसे भी पढ़ें - IRCTC Tour: अंडमान एंड निकोबार घूमने का जबरदस्त मौका, जानें क्या है खास


इसे भी पढ़ें - IRCTC Tour: कश्मीर की खूबसूरत वादियों में अपने परिवार के साथ घूमने का बना रहे हैं प्लान! इस पैकेज का उठाएं लाभ