IRCTC के इस सस्ते टूर पैकेज से घूमिए गोवा, किराया है इतना कम की झट से आप भी बना लेंगे प्लान
IRCTC ने इस यात्रा पैकेज का सफर लखनऊ से शुरू होगा. पर्यटक इस सस्ते यात्रा पैकेज के माध्यम से गोवा की यात्रा कर सकेंगे. इस IRCTC यात्रा पैकेज की अवधि 3 रात और 4 दिन है.
![IRCTC के इस सस्ते टूर पैकेज से घूमिए गोवा, किराया है इतना कम की झट से आप भी बना लेंगे प्लान Tour Goa with this cheap package of IRCTC the fare is so low that you will also make a plan quickly IRCTC के इस सस्ते टूर पैकेज से घूमिए गोवा, किराया है इतना कम की झट से आप भी बना लेंगे प्लान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/22/c396963a9caeecd845833afd9a2bbaf01708587392424905_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IRCTC ने पर्यटकों के लिए गोवा यात्रा पैकेज लेकर आया है. इस यात्रा पैकेज को "देखो अपना देश" नाम दिया गया है. इस यात्रा पैकेज का सफर लखनऊ से शुरू होगा. पर्यटक इस सस्ते यात्रा पैकेज के माध्यम से गोवा की यात्रा कर सकेंगे.
क्या-क्या मिलेगी सुविधाएं
IRCTC देशभर और विदेश में पर्यटकों के लिए यात्रा पैकेज प्रदान करता रहता है. इन यात्रा पैकेजों की विशेषता यह है कि पर्यटक सस्ते और सुविधाजनक तरीके से यात्रा करते हैं और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलता है. IRCTC यात्रा पैकेजों में पर्यटकों को मुफ्त आवास और भोजन की सुविधाएं मिलती हैं. इसके अलावा यात्रा मार्गदर्शक और यात्रा बीमा की सुविधा भी प्रदान की जाती है.
कितने दिनों का है ये पैकेज
आप इस पैकेज में आराम से आनंद ले सकते हैं. इस IRCTC यात्रा पैकेज की अवधि 3 रात और 4 दिन है. यह यात्रा पैकेज 11 मार्च से शुरू होगा. इस IRCTC यात्रा पैकेज में पर्यटक उत्तर गोवा और दक्षिण गोवा की यात्रा करेंगे. इस यात्रा पैकेज की शुरुआती कीमत 34,800 रुपये है. IRCTC के इस यात्रा पैकेज के बारे में और विवरण जानने के लिए, आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
ऐसे करें बुक
इसके साथ ही, पर्यटक इस यात्रा पैकेज के बारे में फोन के माध्यम से भी अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. गोवा एक ऐसा पर्यटन स्थल है जिसे हर कोई देखना चाहता है. गोवा के पर्यटक उत्तर और दक्षिण गोवा दोनों जगहों की यात्रा करते हैं. दोनों ही स्थानों पर कई सारी बीच हैं जिनमें पर्यटक मजा कर सकते हैं और समुद्र दृश्य की प्रशंसा कर सकते हैं. कहां-कहां घूमे अंजुना बीच गोवा का एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है जो समुद्र तट पर स्थित है. यह बीच गोवा के उत्तरी हिस्से में स्थित है. इसके अलावा आप वागातोर बीच, बम्बोलिम बीच, बस्तरिया मार्केट गोवा घूम सकते हैं.
ये भी पढ़े : किस घाट में आखिरी बार पहुंचे थे श्री राम? कहां है ये घाट, क्या है इसकी धार्मिक मान्यताएं
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)